scorecardresearch
 

महाराष्ट्र ATS ज्वाइन करने के लिए DGP ने फेसबुक पर निकाली 'वैकेंसी', ज्यादा सैलरी का भी ऑफर

महाराष्ट्र ATS ने पिछले कुछ वक्त में अपनी चमक खो दी है. कम पुलिसवाले इसमें जाना चाहते हैं. इस बीच महाराष्ट्र के डीजीपी ने फेसबुक पर इससे जुड़ी वैकेंसी निकाली.

Advertisement
X
महाराष्ट्र ATS में कुछ पद खाली हैं (सांकेतिक फोटो)
महाराष्ट्र ATS में कुछ पद खाली हैं (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सबसे पहले महाराष्ट्र में ही बनी थी ATS
  • NIA को ट्रांसफर हुए कई केस, फीकी पड़ी चमक

महाराष्ट्र में ATS ज्वाइन करने के लिए DGP ने फेसबुक पर वैकेंसी निकाली. उन्होंने ज्यादा सैलरी का ऑफर भी दिया है. माना जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि ATS ज्वाइन करने के प्रति पुलिसवाले उतनी रुचि नहीं दिखा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र पुलिस के डायरेक्टर जनरल ने फेसबुक पर वैकेंसी का पोस्ट लिखा. इसके अलावा ATS चीफ ने भी राज्य सरकार को ज्यादा मैनपावर देने के लिए पत्र लिखा है. 

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, ATS चीफ विनीत अग्रवाल ने अपर मुख्य सचिव (गृह) मनु कुमार श्रीवास्तव को बताया है कि उनके विभाग में कुछ पोस्ट खाली हैं, जिसमें चार मुख्य पोस्ट हैं, जिनको भरा जाना चाहिए. वहीं फेसबुक पोस्ट में डीजीपी संजय पांडे ने ATS में वैकेंसी की जानकारी देते हुए 25 फीसदी ज्यादा सैलरी (स्पेशल अलाउंस के तौर पर) मिलने की बात कही है.

संजय पांडे ने फेसबुक पर लिखा था, 'मुंबई ATS में पुलिस अधीक्षक (SP) के दो पद खाली हैं. ATS पोस्टिंग एक प्रतिष्ठित पोस्टिंग है, जिसमें 25 फीसदी तक स्पेशल अलाउंस मिलता है. इच्छुक अफसर सीधे ADG ATS से संपर्क कर सकते हैं. आप लोग अपने प्रेफरेंस को यहां भी बता सकते हैं.'

ATS की चमक क्यों पड़ी फीकी?

ATS के कुछ मौजूदा और पूर्व अफसर मानते हैं कि राज्य की आतंकवाद निरोधी इकाई अब अपनी चमक खो रही है. इसकी एक वजह नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) द्वारा उससे कुछ केसों को लिया जाना भी है. इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार के बीच चलने वाले गतिरोध ने भी ATS के कामकाज को जटिल बना दिया है.

Advertisement

हाल के सालों की बात करें तो ATS को ISIS से जुड़ा एक केस मिला था, जिसे कुछ ही हफ्तों में NIA को ट्रांसफर कर दिया गया था.

बता दें कि महाराष्ट्र पहला ऐसा राज्य था जिसने ATS गठित की थी. ऐसा 1998, 2000 और 2002 के सीरियल ब्लास्ट के बाद किया गया था.

 

Advertisement
Advertisement