scorecardresearch
 

घर में गैस सिलेंडर लीक के बाद हुआ धमाका, हादसे में बचे महिला-पुरुष, आपको डरा देगा ये Video

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला CCTV वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला और पुरुष को गैस सिलेंडर फटने से ठीक पहले भागते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement
X
घर में गैस सिलेंडर लीक के बाद हुआ धमाका
घर में गैस सिलेंडर लीक के बाद हुआ धमाका

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला CCTV वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला और पुरुष को गैस सिलेंडर फटने से ठीक पहले भागते हुए देखा जा सकता है. यह हादसा 18 जून को दोपहर लगभग 3 बजे हुआ बताया जा रहा है, हालांकि अभी तक इसकी सटीक लोकेशन की पुष्टि नहीं हुई है.

VIDEO में क्या है?
वीडियो की शुरुआत एक लीक हो रहे एलपीजी सिलेंडर से होती है, जो किचन के फर्श पर पड़ा है. गैस पाइप में रिसाव है और उससे लगातार गैस निकल रही है. महिला पहले उस रिसाव को रोकने की कोशिश करती है, लेकिन जब नहीं रोक पाती तो तुरंत वहां से बाहर चली जाती है. ऐसा लगता है कि महिला किसी से सहायता लेने के लिए बाहर गई है.

कमरे में गैस भर चुकी होती है
कुछ देर बाद वह एक पुरुष के साथ लौटती है. दोनों अलग-अलग दरवाजों से घर के अंदर आते हैं और गैस वॉल्व बंद करने की कोशिश करते हैं. लेकिन तब तक कमरे में गैस भर चुकी होती है, जिससे वातावरण बेहद खतरनाक बन जाता है.

ऐसे होता है धमाका
जैसे ही वे सिलेंडर के पास काम कर रहे होते हैं, अचानक एक चिंगारी उठती है और कमरे में तेज धमाका होता है. आग की लपटें पूरे किचन में फैल जाती हैं, और फिर धुएं का गुबार उठता है. वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि ये आग चूल्हे या किसी इलेक्ट्रिक स्विच से लगी है. खुशकिस्मती से दोनों व्यक्ति सुरक्षित बच निकलते हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस बात पर राहत जताई कि घर के दरवाजे और खिड़कियां खुले होने के कारण गैस पूरी तरह से जमा नहीं हो सकी, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा, 'अगर कमरे की हवा बंद होती, तो दोनों की जान भी जा सकती थी.' वहीं, कई यूजर्स ने वीडियो से सीख लेने की सलाह दी है कि गैस लीक जैसी छोटी सी घटना भी कितनी जानलेवा बन सकती है. इस घटना ने एक बार फिर यह साबित किया है कि गैस सिलेंडर के रिसाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए. ऐसी स्थिति में तुरंत दरवाजे-खिड़कियां खोलकर गैस को बाहर निकलने देना चाहिए और इलेक्ट्रिक उपकरणों से दूर रहना चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement