scorecardresearch
 

चंडीगढ़: कौन है जज की बेटी? जिसने बॉयफ्रेंड को गोलियों से भूना था

Sippy Sidhu-Kalyani Singh: सीबीआई ने कहा कि हत्या की वजह सिप्पी सिद्धू और कल्याणी सिंह के रिश्ते में आई खटास थी. रिपोर्ट के मुताबिक, लव एंगल के कारण दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और हत्या हुई थी.

Advertisement
X
शूटर सिप्पी सिद्धू मर्डर केस में सीबीआई का एक्शन
शूटर सिप्पी सिद्धू मर्डर केस में सीबीआई का एक्शन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कल्याणी सिंह सिप्पी सिद्धू से शादी करना चाहती थी
  • पार्क में गोली मारकर हुई थी सिप्पी सिद्धू की हत्या
  • सीबीआई ने किया कल्याणी को अरेस्ट

राष्ट्रीय स्तर के शूटर सुखमनप्रीत सिंह उर्फ सिप्पी सिद्धू की हत्या केस में सीबीआई (CBI) को सफलता मिल गई है. सीबीआई द्वारा बुधवार को चंडीगढ़ में सिप्पी सिद्धू की 2015 में की गई हत्या के आरोप में जज की बेटी कल्याणी सिंह को गिरफ्तार किया गया है. 

सीबीआई ने कहा कि हत्या की वजह सुखमनप्रीत और कल्याणी के रिश्ते में आई खटास थी. रिपोर्ट के मुताबिक लव एंगल के कारण दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और हत्या हुई थी. आरोपी कल्याणी सिंह की मां सबीना हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की जज हैं. न्यायमूर्ति सबीना पूर्व में चंडीगढ़ में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में भी तैनात थीं. 

चंडीगढ़ के पार्क में गोली मारकर हुई थी सिप्पी सिद्धू की हत्या

बता दें कि 20 सितंबर 2015 को सिप्पी सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिद्धू को चंडीगढ़ के सेक्टर-27 के एक पार्क में गोली मारी गई थी. मर्डर में 12 बोर की पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें से 4 गोलियां चलाई गई थीं. हत्या का केस चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर-26 थाने में दर्ज किया गया था. जनवरी 2016 में ये केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया था. सीबीआई ने जांच के दौरान सितंबर 2016 में हत्या का सुराग देने वाले को 5 लाख रुपये इनाम में देने की घोषणा की थी. 

Advertisement

सीबीआई ने कोर्ट को हत्या के बारे में क्या-क्या बताया ?

सीबीआई ने स्पेशल कोर्ट को बताया कि जज की बेटी कल्याणी सिंह ने 18 सितंबर 2015 को सिप्पी सिद्धू से मोबाइल फोन के जरिए संपर्क किया था. कल्याणी ने वो फोन कॉल अपने मोबाइल के जरिए नहीं बल्कि दूसरे के फोन से किया था. फोन पर कल्याणी सिंह ने सिप्पी सिद्धू को 20 सितंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-27 के पार्क में मिलने के लिए बुलाया था. कल्याणी और सिप्पी उस पार्क में 18 से 20 सितंबर के बीच मिले थे. 

रात को मिले दोनों और सुबह मिला सिद्धू का शव

सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि हत्या के दिन 20 सितंबर 2015 की शाम को सिप्पी सिद्धू के साथ कल्याणी सिंह के होने की पुष्टि करने वाले सबूत हैं. सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि जांच में आगे खुलासा हुआ है कि एक अज्ञात हमलावर और कल्याणी सिंह ने सिप्पी सिद्धू पर गोली चलाई थी. गोली लगने के बाद दोनों को मौके से भागते हुए देखा गया था. सिप्पी सिद्धू को 20 सितंबर 2015 को 'शॉर्ट गन बंदूक' से चार बार गोली मारी गई थी. अगली सुबह उसका शव मिला था. 

कल्याणी करना चाहती थी सिप्पी सिद्धू से शादी

सीबीआई ने कहा है कि कल्याणी सिंह और सुखमनप्रीत सिंह (उर्फ सिप्पी सिद्धू) करीबी रिश्ते में थे. दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे. कल्याणी सिंह सिप्पी सिद्धू से शादी करना चाहती थी, लेकिन सिप्पी सिद्धू के माता-पिता ने उसके प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. सिप्पी सिद्धू के माता-पिता अपनी बेटे की शादी कल्याणी से नहीं करवाना चाहते थे. इसी बात को लेकर दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और शादी को लेकर विवाद शुरू हो गया. दोनों के बीच झगड़े होने लगे. 

Advertisement

सीबीआई ने आगे कहा कि सिप्पी सिद्धू ने अपनी और कल्याणी सिंह की कुछ तस्वीरें उसके माता-पिता और दोस्तों के बीच लीक कर दी थी. जिससे कल्याणी सिंह के परिवार को शर्मिंदा होना पड़ा था. कल्याणी सिंह लंबे समय से सीबीआई की जांच के दायरे में थी, क्योंकि जांच के दौरान यह सामने आया था कि सिद्धू के हत्यारे के साथ एक महिला भी थी. 

सीबीआई ने इस मामले में 2020 में एक 'अनट्रेस्ड रिपोर्ट' भी दायर की थी, जिसमें उस वक्त आरोप लगाने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं थे. सिद्धू की मां के मुताबिक, सिप्पी ने कल्याणी के पिता को तस्वीरें भेज के पूछा था- इन्हें देख कैसे कल्याणी से शादी करूं. इसको लेकर कल्याणी काफी नाराज़ हुई और घर आकर सिद्धू से लड़ाई की. 

जानिए सुखमनप्रीत सिंह उर्फ सिप्पी को

सुखमनप्रीत सिंह उर्फ सिप्पी सिद्धू एक नेशनल लेवल के शूटर थे और पेशे से वकील थे. उनकी चंडीगढ़ में अपनी लॉ फर्म भी थी.  सिप्पी सिद्धू के पिता अस्सिटेंट सॉलिसिटर जरनल थे. वहीं उनके दादा पंजाब- हरियाणा हाइकोर्ट में जज थे. सिप्पी के हत्या केस में कल्याणी सिंह को बुधवार (15 जून) को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद कल्याणी को चार दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया. मृतक सिप्पी के परिवार का कहना है की सिद्धू की मौत की पूरी साज़िश कल्याणी और उस के परिवार ने रची थी, पूरी हत्या में  कोई भी सुपारी किलर शामिल नहीं है. 

Advertisement

(रिपोर्ट- मनप्रीत कौर) 

Advertisement
Advertisement