लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान मार्च में किसी भी वक्त हो सकता है. लेकिन इससे पहले पश्चिम बंगाल में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. पश्चिम बंगाल में मार्च के पहले हफ्ते में केंद्रीय बलों की 150 कंपनियां पहुंचने वाली हैं.
चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि मार्च के पहले हफ्ते में केंद्रीय बलों की 150 कंपनियां बंगाल के अलग-अलग इलाकों में पहुंचेंगी. उन्होंने बताया कि 7 मार्च तक इन कंपनियों को दो फेज में अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया जाएगा.
अधिकारी ने बताया कि पहले फेज में 1 मार्च तक केंद्रीय बलों की 100 कंपनियां आएंगी. दूसरे फेज में 50 और कंपनियां 7 मार्च तक पहुंच जाएंगी. चुनाव तारीखों का ऐलान होने के बाद और भी कंपनियों को राज्य में तैनात किया जाएगा.
कहां-कहां तैनात होंगे केंद्रीय बल?
अधिकारी ने बताया कि दार्जिलिंग में केंद्रीय बलों की पांच कंपनियां तैनात होंगी. सिलिगुड़ी और कलिंपोंग में दो-दो कंपनियों की तैनाती होगी. वहीं कूचबिहार में 5, जलपाईगुड़ी, रानीगंज, दक्षिण दीनापुर, बांकुर, पुरुलिया और बीरभूम में 4-4 कंपनियां तैनाच होंगी जबकि अलीपुरदार और इस्लामपुर में 3-3 कंपनियों को तैनात किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान मालदा और मुर्शिदाबाद में बड़े पैमाने पर चुनावी हिंसा हुई थी. इसे ध्यान में रखते हुए मालदा में 7 और मुर्शिदाबाद में 8 कंपनियों की तैनाती की जाएगी.
केंद्रीय बलों की 8 कंपनियां नादिया जिले में, 9 कंपनियां हावड़ा और हुगली में जबकि 10 कंपनियां कोलकाता में तैनात होंगी. सबसे ज्यादा 21 कंपनियां उत्तर 24 परगना जिले में तैनात की जाएंगी.
फिलहाल, दक्षिण 24 परगना में केंद्रीय बलों की 9 कंपनियों को तैनात किया जा रहा है. बशीरहाट पुलिस डिस्ट्रिक्ट में पहले से ही 3 कंपनियों किया जा रहा है. संदेशखाली बशीरहाट पुलिस डिस्ट्रिक्ट में ही आता है.