सांकेतिक तस्वीर (pti) News Today: नमस्कार, आजतक के डेली लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज पीएम मोदी ने यूपी के कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है. वहीं आर्यन खान की जमानत अर्जी खारिज हो गई है. इसके अलावा कश्मीर के शोपियां में हुए एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए हैं. लेकिन इसमें एक जवान भी शहीद हो गए. आज T20 वर्ल्ड कप वॉर्म-अप मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला होना है. इसके अलावा देश-दुनिया की बाकी बड़ी खबरें आपको आजतक.इन पर मिलेंगी.
रात करीब 11 बजे प्रियंका गांधी वाड्रा आगरा पहुंचीं और अब वह पीड़ित के परिजनों से मिलेंगी.
बॉलीवुड अभिनेता जैकलीन फर्नांडीज से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में ठग सुकेश चंद्रशेखर की शामिल होने के मामले करीब 7 घंटे तक पूछताछ की.
चार बार पूछताछ में शामिल नहीं होने के बाद जैकलीन आज बुधवार दोपहर करीब 3 बजे ईडी के दिल्ली कार्यालय के सामने पेश हुईं और उनसे रात 10 बजे तक पूछताछ की गई.
उत्तराखंड के रुद्रपुर में भीषण बारिश ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है. कई परिवार बेघर हो गए तो बारिश की पानी घर में घुस जाने के बाद यहां के लोगों को खाने के लाले पड़ गए. ऐसे में शहर के स्थानीय लोगों ने प्रभावित लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किया.
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहर में बाढ़ पीड़ितों के लिए अलग-अलग जगहों पर खाने-पीने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. स्थानीय नेताओं ने ट्रांजिट कैंप लगाकर खाने पीने का इंतजाम किया. मुसीबत की इस घड़ी में सीएम धामी ने क्षेत्र के दौरा पर लगातार रहकर जिले में बाढ़ प्रभावितों से जानकारी ली. उन्होंने आलाधिकरियों को बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने और जरूरत का हर सामान मुहैया कराने का निर्देश दिया.

प्रियंका गांधी वाड्रा का काफिला जब आगरा पुलिस कस्टडी में हुई अरुण की मौत के बाद उनके परिजनों से मिलने जा रहा थी तभी 1090 चौराहे पर एक बच्ची का एक्सीडेंट हो गया और इसकी जानकारी जब कांग्रेस नेता को मिली तो उन्होंने तत्काल अपनी फ्लीट को रुकवाया और फ्लीट से उतरकर बच्ची के पास गईं उसका हालचाल भी लिया.
प्रियंका की गाड़ी में मौजूद फर्स्ट एड किट को यूपी की कांग्रेस प्रभारी ने मंगवा कर बच्ची के घाव को साफ किया और खुद पट्टी बंधी. इतना ही नहीं प्रियंका गांधी ने जाने से पूर्व अपना मोबाइल नंबर भी लड़की को दिया. साथ ही साथ लड़की को उचित चिकित्सा के लिए अस्पताल भिजवाया. (इनपुट-सत्यम मिश्रा)
जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों की हत्या के बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई तेज कर दी है. सुरक्षा बलों ने आज कुलगाम में 2 आतंकी मार गिराए हैं. इससे पहले आज दिन में शोपियां में भी 2 आतंकी मारे गए थे. कुल मिलाकर आज 4 आतंकी मारे जा चुके हैं.
आगरा पुलिस ने अरुण वाल्मिकी के परिवार को 10 लाख का चेक दिया और एक सरकारी नौकरी की बात कही है. मृतक अरुण का बड़ा भाई सोनू नरवार है. अरुण की मौत पुलिस हिरासत के दौरान हो गई थी. बाद में एसएसपी आगरा ने इस मामले में 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के स्थायी निदेशक की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर दाखिल याचिका पर केंद्र सरकार से अपना रुख साफ करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई अब सोमवार यानी 25 अक्टूबर को होगी.
प्रियंका गांधी वाड्रा आगरा के लिए रवाना हो गई हैं. पुलिस की ओर से उन्हें लखनऊ पुलिस लाइन से आगरा के लिए जाने की अनुमति दे दी गई है. चार लोगों को अनुमति मिली है. प्रियंका गांधी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, आचार्य प्रमोद कृष्णम और एमएलसी दीपक सिंह के साथ आगरा के लिए रवाना हो गईं है. कार्यकर्ताओं की भीड़ भी पीछे-पीछे रवाना हुई है.
झारखंड हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ उनके कथित बयान 'सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों लगा होता है' के खिलाफ मानहानि के मामले में कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने की अंतरिम राहत को 7 दिसंबर तक बढ़ा दी है.
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान 15 अक्टूबर को मौत के घाट उतारे गए लखबीर सिंह की हत्या के मामले की जांच करने के लिए पंजाब सरकार ने SIT का गठन किया है.
दरअसल, लखबीर सिंह की बहन राज कौर ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग बहला-फुसलाकर लखबीर सिंह को सिंघु बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन में ले गए थे और वहां पर उसकी हत्या कर दी गई.
प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस ने हिरासत में लिया है. लखनऊ पुलिस ने धारा 144 और और ला एंड आर्डर का हवाला देते हुए उन्हें हिरासत में लिया. पुलिस प्रियंका गांधी को लेकर पुलिस लाइन पहुंच रही है.
Lucknow | Congress leader Priyanka Gandhi Vadra detained on her way to Agra to meet family of sanitation worker who died in police custody
— ANI UP (@ANINewsUP) October 20, 2021
Police say, Section 144 is imposed here. pic.twitter.com/tAHHryer7U
लखनऊ से आगरा जाते वक्त पुलिस ड्यूटी में लगी महिला पुलिसकर्मियों से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुलाकात की. इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने प्रियंका गांधी के साथ तस्वीरें और सेल्फी ली.

आगरा में पुलिस हिरासत में हुई हत्या मामले में एसएसपी आगरा ने 5 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. एसएसपी ने एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और तीन सिपाही को सस्पेंड कर दिया है.
एसएसपी ने कहा कि घटना में मुकदमा दर्ज और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी.
अरुण वाल्मीकि की मृत्यु पुलिस हिरासत में हुई। उनका परिवार न्याय मांग रहा है। मैं परिवार से मिलने जाना चाहती हूं। उप्र सरकार को डर किस बात का है? क्यों मुझे रोका जा रहा है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 20, 2021
आज भगवान वाल्मीकि जयंती है, पीएम ने महात्मा बुद्ध पर बड़ी बातें की, लेकिन उनके संदेशों पर हमला कर रहे हैं।
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा कल गाजियाबाद के इंदिरापुरम में कई कार्यक्रम में शामिल होंगे.
11. 30 बजे कैलाश मानसरोवर इंदिरापुरम गाज़ियाबाद जाएंगे.
11. 30 से 12 बजे के बीच वैक्सिनेशन सेंटर का दौरा करेंगे.
12.15 से 1. 30 बजे के बीच इंद्रप्रस्थ कॉलेज साहिबाबाद में वैक्सिनेशन योद्धाओं का सम्मान करेंगेय
1. 45 बजे आई टी एस कॉलेज मोहन नगर पहुंचेंगे.
2.15 बजे से संगठनात्मक बैठक शुरू करेंगे. यह बैठक 3.45 तक चलेगी. (इनपुट - हिमांशु मिश्रा)
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत अर्जी खारिज हो गई है. आर्यन खान के साथ बाकी दो आरोपियों की जमानत अर्जी भी खारिज हुई है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
प्रियंका गांधी आज लखनऊ से आगरा के लिए रवाना हुई हैं. लेकिन उनके काफिले को बीच में रोक लिया गया है. वह अरुण वाल्मीकि के घर जाना चाहती हैं. पुलिस कस्टडी में अरुण की मौत हुई थी. प्रियंका अरुण वाल्मीकि के परिजनों से मिलेंगी. (इनपुट - कुमार अभिषेक)
इस मामले पर पुलिस का भी बयान आया है. आगरा के SSP मुनिराज ने कहा है कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान घर पर चोरी के पैसे रखे होने की बात कबूली थी. पुलिस आरोपी को घर लेकर जा रही थी कि उसी दौरान उसकी तबियत बिगड़ गई. परिवारजनों के साथ उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.
#WATCH | Lucknow: Congress' Priyanka Gandhi Vadra & her convoy stopped by Police on their way to Agra. Police say, "You don't have permission, we can't allow you"
— ANI UP (@ANINewsUP) October 20, 2021
She was going to meet family of a sanitation worker who was nabbed in connection with a theft&died in Police custody pic.twitter.com/N3s0QAU8n6
प्रियंका गांधी आज लखनऊ से आगरा के लिए रवाना हुई हैं. वह अरुण वाल्मीकि के घर जाएंगी. पुलिस कस्टडी में अरुण की मौत हुई थी. प्रियंका अरुण वाल्मीकि के परिजनों से मिलेंगी. (इनपुट - कुमार अभिषेक)
शोपियां के जिस एनकाउंटर में सेना ने दो आतंकियो को मार गिराया है उसमें तीन जवान भी घायल हुए हैं. इसमें से एक जवान ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया है. बाकी दो जवान घायल हैं. शोपियां एनकाउंटर में जिन दो आतंकियों को मार गिराया गया उसमें से एक आतंकी की पहचान आदिल वानी के रूप में हुई है. वह जुलाई 2020 में आतंकी संगठन से जुड़ा था. उसने पुलवामा में एक मजदूर की जान ली थी. उसने शाकिर नाम के कारपेंटर की जान ली थी जो कि यूपी के सहारनपुर का रहने वाला था. आदिल TRF का जिला कमांडर था. IGP विजय कुमार ने बताया कि पिछले दो हफ्ते में 15 आतंकी मारे जा चुके हैं. (इनपुट - अशरफ वानी)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज संविधान, वाल्मीकि जी की विचारधारा और खासतौर पर हमारे गरीब दलित भाई-बहनों पर आक्रमण हो रहा है और ये सबको दिखाई दे रहा है. कांग्रेस पार्टी ये आक्रमण नहीं होने देगी, ये देश को जितना तोड़ेंगे, हम उतना जोड़ेंगे.
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने में देरी पर यूपी सरकार को फटकार लगाई है. सीजेआई एनवी रमन्ना ने कहा, हम कल रात एक बजे तक इंतजार करते रहे. आपकी स्टेटस रिपोर्ट हमें अभी मिली है. जबकि पिछली सुनवाई के दौरान हमने आपको साफ कहा था कि कम से कम 1 दिन पहले हमें स्टेटस रिपोर्ट मिल जाए. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने आज किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया. वह बोले कि बारिश के बाद जिन भी किसानों की फसलें बर्बाद हुईं उनको 50,000 रुपए/हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाए. प्रशासन बर्बाद फसलों का आकलन कर रहा. हमें उम्मीद है कि अगले डेढ़ महीने में किसानों को उनका मुआवजा मिल जाएगा.
शोपियां एनकाउंटर में जिन दो आतंकियों को मार गिराया गया उसमें से एक आतंकी की पहचान आदिल वानी के रूप में हुई है. वह जुलाई 2020 में आतंकी संगठन से जुड़ा था. उसने पुलवामा में एक मजदूर की जान ली थी. उसने शाकिर नाम के कारपेंटर की जान ली थी जो कि यूपी के सहारनपुर का रहने वाला था. आदिल TRF का जिला कमांडर था. IGP विजय कुमार ने बताया कि पिछले दो हफ्ते में 15 आतंकी मारे जा चुके हैं.
कुशीनगर में मोदी ने'अभिधम्म दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज अगर हम बौद्ध के संदेश को अपना लेते हैं तो यह साफ हो जाएगा कि किसको क्या करना है.
शोपियां एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए हैं. फिलहाल वहां सर्च ऑपरेशन जारी है. वहां तीन आतंकियों के घिरने की खबरें थीं.
आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज कोर्ट 2.45 पर फैसला सुनाएगा. कोर्ट में उनका मामला सीरियल नंबर 22 से अंकित है.
दिल्ली वायु प्रदूषण मामले में जस्टिस यू यू ललित ने खुद को मामले की सुनवाई से अलग किया है. जस्टिस ललित ने कहा कि जब वो वकील थे तो इस मामले में एमिकस के तौर पर अदालत में पेश हो चुके है. (इनपुट - संजय शर्मा)
जम्मू कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर जारी है. वहां तीन आतंकियों के घिरने की जानकारी है. दूसरी तरफ NIA ने आज जम्मू कश्मीर के 11 ठिकानों पर छापेमारी कई है. आतंकवाद की साजिश के मामले में श्रीनगर, बारामूला, पुलवामा, अवंतीपोरा, सोपोर और कुलगाम में छापेमारी जारी है. (इनपुट - अशरफ वानी/ANI)
NDRF ने नैनीताल में फंसे 87 लोगों को बचा लिया है. वहीं उत्तराखंड के DGP अशोक कु्मार ने बताया कि नैनीताल का कालाढूंगी वाला रास्ता खुल गया है और वहां फंसे हुए पर्यटकों को निकाला गया है. हल्द्वानी से अल्मोड़ा का मुख्य मार्ग बाधित है. अभी उसमें समय लगेगा क्योंकि वह कई जगह से टूटा हुआ है. गढ़वाल में मौसम खुल चुका है और चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि भारत बौद्ध समाज की आस्था का केंद्र है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
सांसद वरुण गांधी ने सीएम योगी को पत्र लिखा है. इसमें जनपद के 4 तहसील क्षेत्रों में बाढ़ की जानकारी देते हुए किसानों की आर्थिक मदद की मांग की गई है. वरुण ने बाढ़ इलाको में लोगों की सम्भव मदद और फसल बीमा और विशेष पैकेज दिए जाने की मांग की है.
पीएम नरेंद्र मोदी कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. कुछ देर में वह कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशीनगर में स्वागत किया. पूरी खबर क्लिक कर पढ़ें
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज केंद्रीय सतर्कता आयोग और केंद्रीय जांच ब्यूरो के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि हम आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहे हैं. मोदी ने कहा कि आने वाले 25 वर्ष यानि इस अमृतकाल में देश आत्मनिर्भर भारत के विराट संकल्पों की सिद्धि की तरफ बढ़ रहा है. आज हम गुड गवर्नेंस- प्रो पीपल, प्रोएक्टिव गवर्नेंस को सशक्त करने में जुटे हैं. पीएम बोले कि बीते 6-7 सालों के निरंतर प्रयासों से हम देश में एक विश्वास कायम करने में सफल हुए हैं कि बढ़ते हुए भ्रष्टाचार को रोकना संभव है. आज देश को ये विश्वास हुआ है कि बिना कुछ लेन-देन के, बिना बिचौलियों के भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है. पीएम ने यह भी कहा कि देश को धोखा देने वालों के लिए कोई सेव हेवन नहीं होना चाहिए.
गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने कहा कि हमें ऐसे टूरिस्ट नहीं चाहिए जो ड्रग्स का सेवन करते हों और गोवा को खराब करें. हमें ऐसे टूरिस्ट नहीं चाहिए जो आकर बस में खाना बनाते हों. हमें अमीर टूरिस्ट चाहिए. यहां सभी का स्वागत है लेकिन उन्हें मनोरंजन के साथ गोवा के कल्चर का सम्मान करना चाहिए.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14,623 नए मामले आए, 19,446 रिकवरी हुईं और 197 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
कुल मामले: 3,41,08,996
सक्रिय मामले: 1,78,098
कुल रिकवरी: 3,34,78,247
कुल मौतें: 4,52,651
कुल वैक्सीनेशन: 97,79,47,783
कुशीनगर एयरपोर्ट जिसका आज पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे, वहां पहली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट लैंड हो चुकी है. श्रींलाक से उसमें एक डेलिगेशन और बौद्ध भिक्षु आए हैं. सीएम योगी आदि मंत्री भी एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं.

14 अक्टूबर को सेशंस कोर्ट में जज ने वकीलों की दलीलें सुनने के बाद 20 अक्टूबर को फैसले की तारीख दी थी. अब आज आर्यन की जमानत पर टलती तारीख का सिलसिला शायद खत्म हो जाए. दूसरी तरफ मामले में एक नया खुलासा हुआ है. क्रूज ड्रग पार्टी केस में आर्यन खान के साथ बॉलीवुड की एक उभरती हुई एक्ट्रेस की चैट भी एनसीबी को मिली है. चैट्स में नशे को लेकर बातचीत हो रही थी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
यूपी एटीएस ने अवैध हथियारों के सप्लायर अभिषेक पाल को कानपुर से दबोचा. उसके पास से 6 पिस्टल, 12 मैगजीन और 20 कार्टेज मिली हैं. अभिषेक अमेठी का रहने वाला है, वह कानपुर में हथियार सप्लाई करने आया था. उसके दूसरे साथी की तलाश जारी है. (इनपुट - संतोष शर्मा)
खेमकरण सेक्टर में अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस और बीएसएफ ने साझे ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की. इसमें 22 पिस्तौल, 44 मैगज़ीन, 100 राउंड, एक किलो हेरोइन और 72 ग्राम अफीम बरामद की गई है. शक है कि इन चीजों को ड्रोन के जरिए वहां तक पहुंचाया गया था. क्योंकि आसपास के इलाके में ड्रोन की आवाज सुनाई दी थी. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी. (इनपुट - सतेंदर चौहान)
गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड जाएंगे. वह वहां बारिश और बाढ़ से हुई तबाही का जायजा लेंगे. शाम को उनकी कई अहम मीटिंग्स होंगी. फिर कल वह राज्य का एरियल सर्वे करेंगे.
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियां को और पुख्ता करने के इरादे से बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में उतरेगी. भारत को टूर्नामेंट के पहले मैच में रविवार को पाकिस्तान से खेलना है. पहले वार्म अप मैच में भारत ने इंग्लैंड को हराया था. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
पीएम नरेंद्र मोदी आज कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम 10 बजे करीब शुरू होगा. बता दें कि कुशीनगर बौद्ध धर्म के अनुयायियों का एक प्रमुख तीर्थस्थल है. इस हवाई अड्डे पर उतरने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय विमान श्रीलंका सरकार का होगा, जिसमें उच्च-स्तरीय सरकारी प्रतिनिधिमंडल होगा. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
बांग्लादेश में मंदिरों पर हमले के बीच ISCKON ने दावा किया है कि बांग्लादेश में उनके ISCKON मंदिर वाले पेज को ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया है.