scorecardresearch
 
Advertisement

ममता बोलीं- BJP, CPM, कांग्रेस एक तरफ और मैं एक तरफ, गला कटा दूंगी पर आत्मसमर्पण नहीं करूंगी

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 फरवरी 2021, 9:50 PM IST

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर बीजेपी की चुनौती दी है. कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस, सीपीएम एक तरफ और मैं एक तरफ. मैं गोलकीपर रहूंगी. देखती हूं कितना गोल करते हैं. गला काट दूंगी पर आत्मसमर्पण नहीं करूंगी.

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी

हाइलाइट्स

  • बंगाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली
  • कूचबिहार में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत
  • जय श्री राम के नारे को गुनाह मानती हैं ममता: शाह
  • टीएमसी के गुंडों ने हमारे कार्यकर्ताओं को मारा: शाह
4:40 PM (4 वर्ष पहले)

ममता की चुनौती...

Posted by :- Tirupati Srivastava

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर बीजेपी की चुनौती दी है. कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस, सीपीएम एक तरफ और मैं एक तरफ. मैं गोलकीपर रहूंगी. देखती हूं कितना गोल करते हैं. गला काट दूंगी पर आत्मसमर्पण नहीं करूंगी. 

4:19 PM (4 वर्ष पहले)

कलकत्ता हाई कोर्ट से बीजेपी को राहत

Posted by :- Tirupati Srivastava

कलकत्ता हाई कोर्ट ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर रोक से जुड़ी जनहित याचिका को खारिज कर दिया है. हाई कोर्ट के मुताबिक, याचिकाकर्ता ने तृणमूल कांग्रेस की लीगल सेल का परिचय देकर याचिका दायर की है और अदालत राजनीतिक शत्रुता मिटाने की जगह नहीं है. 

4:08 PM (4 वर्ष पहले)

संसद पहुंचे नीतीश कुमार

Posted by :- Tirupati Srivastava

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संसद पहुंचे हैं. वो आज पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. 

3:24 PM (4 वर्ष पहले)

प्रयागराज: मौनी अमावस्या पर प्रियंका गांधी ने संगम में लगाई डुबकी

Posted by :- Mohit Grover

प्रयागराज: मौनी अमावस्या पर प्रियंका गांधी ने संगम में लगाई डुबकी

Advertisement
1:07 PM (4 वर्ष पहले)

बंगाल में अमित शाह की हुंकार

Posted by :- Mohit Grover

बंगाल के कूचबिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को रैली को संबोधित किया. अमित शाह ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी गुंडों के दम पर चुनाव जीतती हैं. अगर बंगाल में जय श्री राम नहीं बोलेंगे तो क्या पाकिस्तान में बोलेंगे.

अमित शाह ने कहा कि चुनाव खत्म होते-होते ममता बनर्जी भी जय श्री राम बोलेंगी. ममता बनर्जी सिर्फ एक समुदाय का वोट लेने के लिए ऐसा करती है.

गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि बीजेपी की सरकार बनते ही एक हफ्ते में बंगाल में आयुष्मान भारत योजना लागू कर दी जाएगी. ममता और उनका भतीजा मई के बाद केंद्र की योजनाएं लागू होने से नहीं रोक पाएंगे. 

अमित शाह ने कहा कि इस बार बीजेपी पूरे दमखम के साथ मैदान में है, किसी की हिम्मत नहीं है कि हमें रोक सके. आज ममता बनर्जी को भी अपनी सीट ढूंढनी पड़ रही है कि उन्हें कहां से चुनाव लड़ना है. 

12:30 PM (4 वर्ष पहले)

BJP सांसदों से पीएम मोदी की अपील

Posted by :- Mohit Grover

इसे भी पढ़ें: BJP सांसदों से पीएम मोदी की अपील- खुद भी स्वदेशी अपनाएं, लोगों को भी दें प्रेरणा

10:44 AM (4 वर्ष पहले)

लागू होगी अप्रैल से पहले जैसी स्थिति: राजनाथ

Posted by :- Mohit Grover

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐलान किया है कि भारत-चीन ने दोनों ने तय किया है कि अप्रैल 2020 से पहले ही स्थिति को लागू किया जाएगा, जो निर्माण अभी तक किया गया उसे हटा दिया जाएगा. जिन जवानों ने अपनी जान इस दौरान गंवाई है उन्हें देश हमेशा सलाम करेगा. पूरा सदन देश की संप्रभुता के मुद्दे पर एक साथ खड़ा है.

10:42 AM (4 वर्ष पहले)

राजनाथ का संसद में बड़ा ऐलान

Posted by :- Mohit Grover

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने स्पष्ट किया है कि LAC में बदलाव ना हो और दोनों देशों की सेनाएं अपनी-अपनी जगह पहुंच जाएं. हम अपनी एक इंच जगह भी किसी को नहीं लेने देंगे. राजनाथ ने ऐलान किया कि पेंगोंग के नॉर्थ और साउथ बैंक को लेकर दोनों देशों में समझौता हुआ है और सेनाएं पीछे हटेंगी. चीन पैंगोंग के फिंगर 8 के बाद ही अपनी सेनाओं को रखेगा.

10:36 AM (4 वर्ष पहले)

चीन विवाद पर संसद में राजनाथ का बयान

Posted by :- Mohit Grover

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन द्वारा पिछले साल भारी संख्या में गोला-बारूद इकट्ठा किया गया था. हमारी सेनाओं ने चीन के खिलाफ उपयुक्त जवाबी कार्रवाई की थी. सितंबर से दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ बातचीत की. LAC पर यथास्थिति करना ही हमारा लक्ष्य है.
रक्षा मंत्री बोले कि चीन ने 1962 के वक्त से ही काफी हिस्से पर कब्जा किया है. भारत ने चीन को बॉर्डर के हालात का रिश्तों पर असर पड़ने की बात कही है.
 

Advertisement
9:08 AM (4 वर्ष पहले)
8:03 AM (4 वर्ष पहले)

प्रयागराज में प्रियंका गांधी

Posted by :- Mohit Grover

आज मौनी अमावस्या के दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा प्रयागराज में होंगी. यहां वो संगम में स्नान करेंगी. यूपी में अगले साल चुनाव होने हैं और उससे पहले प्रियंका यूपी में लगातार एक्टिव हो रही हैं.

8:03 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी का होगा संबोधन

Posted by :- Mohit Grover

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय जनता पार्टी के सांसदों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. ये संबोधन सुबह करीब 11 बजे होगा.

8:03 AM (4 वर्ष पहले)

संसद में राजनाथ का बयान

Posted by :- Mohit Grover

बीते दिन खबर आई कि पैंगोंग झील के पास भारत-चीन ने अपने सैनिकों को पीछे हटाना शुरू कर दिया है. अब इसी को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को संसद में विस्तृत बयान जारी करेंगे.

8:03 AM (4 वर्ष पहले)

बंगाल में अमित शाह

Posted by :- Mohit Grover

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल में होंगे. अमित शाह यहां बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे, इसके अलावा ठाकुरनगर में रैली करेंगे.

Advertisement
Advertisement