तमिलनाडु में बारिश का सिलसिला आज, 10 नवंबर को भी जारी है. राज्य के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, जिससे जलजमाव और लैंडस्लाइड जैसी परेशानियां होने लगी हैं. इससे ट्रेनों पर भी असर देखने को मिल रहा है. रेलवे द्वारा आज भी कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.
नीलगिरि माउंटेन रेलवे के कल्लार-कुन्नूर खंड के बीच भारी बारिश, भूस्खलन और ट्रैक पर पेड़ गिरने के बाद कुछ ट्रेनों को 10 नवंबर 2023 से 16 नवंबर 2023 तक के लिए रद्द कर दिया गया है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
ट्रेन नंबर 06136 मेट्टुपालयम - उदगमंडलम पैसेंजर स्पेशल जो मेट्टुपालयम से 07.10 बजे रवाना होने वाली थी, अब इसे 10 नवंबर, 2023 से 16 नवंबर, 2023 तक पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
ट्रेन नंबर 06137 उदगमंडलम - मेट्टुपालयम पैसेंजर स्पेशल जो उदगमंडलम से 14.00 बजे रवाना होने वाली थी, 10 नवंबर, 2023 से 16 नवंबर, 2023 तक पूरी तरह से रद्द कर दी गई है.
हालांकि, कुन्नूर-उदगमंडलम के बीच ट्रेन सेवाएं संचालित होती रहेंगी. रद्द की गई रेल सेवाओं के यात्रियों को टिकट का पूरा किराया वापस किया जाएगा. वहीं, भारी बारिश के कारण तिरुवरुर जिले में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई. पुडुचेरी के कराईकल में भी स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
बता दें कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज, 10 नवंबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं, अगले एक हफ्ते तक भी आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी.