scorecardresearch
 

'मिलकर लड़ेंगे, तो हर दिन हराएंगे...', सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बोले चंडीगढ़ के नए मेयर कुलदीप कुमार

कुलदीप कुमार ने कहा कि मैं इस फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार जताता हूं. आज लोकतंत्र की जीत हुई है, चंडीगढ़ वासियों की जीत हुई है और इंडिया गठबंधन की जीत हुई है. ऐसा नहीं है कि बीजेपी अपराजय है, उसे हराया जा सकता है. अगर इकट्ठे होकर लड़ेंगे तो इन्हें हर दिन हराएंगे.

Advertisement
X
कुलदीप कुमार
कुलदीप कुमार

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में गड़बड़ी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया. अदालत ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजेता घोषित किया. इस फैसले के बाद कुलदीप कुमार ने भावुक होते हुए कहा कि आज लोकतंत्र की जीत हुई है.

कुलदीप कुमार ने आजतक से विशेष बातचीत में कहा कि मैं इस फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार जताता हूं. आज लोकतंत्र की जीत हुई है, चंडीगढ़ वासियों की जीत हुई है और इंडिया गठबंधन की जीत हुई है. ऐसा नहीं है कि बीजेपी अपराजय है, उसे हराया जा सकता है. अगर इकट्ठे होकर लड़ेंगे तो इन्हें हर दिन हराएंगे.

लोकतंत्र की हत्या करने वालों पर कार्रवाई हो

कुलदीप कुमार ने कहा कि जो कोई भी लोकतंत्र की हत्या करेगा या करना चाहेगा, उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. यह पूछने पर कि जो भी घटनाक्रम हुए थे, उसके बाद क्या उन्हें लगा था कि न्याय मिलेगा. इस पर कुलदीप ने कहा कि मैं पहले भी बोल चुका हूं कि सच को परेशान किया जा सकता है, लेकिन डराया और कुचला नहीं जा सकता. सच की हमेशा जीत होती है, झूठ ज्यादा समय तक नहीं चलता. सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देगी और लोकतंत्र को जिंदा रखा है.

Advertisement

'लोकतंत्र की हत्या हुई है'

सोमवार की सुनवाई में मेयर चुनाव की प्रक्रिया पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने प्रशासन और रिटर्निंग अफसर अनिल मसीह को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा था कि ये लोकतंत्र का मजाक है. इस चुनाव में रिटर्निंग अफसर की हरकत के वीडियो देखकर तो साफ है कि लोकतंत्र की हत्या हुई है. ये रिटर्निंग ऑफिसर क्या कर रहा है? हम नही चाहते कि देश में लोकतंत्र की हत्या हो. हम ऐसा नहीं होने देंगे.ऐसी स्थिति में सुप्रीम कोर्ट आंखें बंद कर नहीं बैठा रहेगा. सुप्रीम कोर्ट ने ये टिप्पणी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के दौरान मतदान और मतगणना के समय का वीडियो देखकर की थी. 

'कैमरे की तरफ क्यों देख रहे थे?'

कोर्ट में दिखाई गई वीडियो क्लिप उस समय की थी, जब वोट अयोग्य ठहराए जा रहे थे. सुप्रीम कोर्ट ने इस चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह को भी पेश होने का निर्देश दिया था. उसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए. CJI ने पूछा कि रिटर्निंग ऑफिसर कौन होता है और कैसे नियुक्त होता है? उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर से सवाल पूछे कि आप कैमरे की तरफ क्यों देख रहे थे?

'आठ पेपर पर मार्क लगाए थे'

रिटर्निंग अफसर अनिल मसीह ने कहा- वहां कैमरे की ओर बहुत शोर था, इसलिए मैं वहां देख रहा था. कोर्ट ने पूछा कि आपने कुछ बैलेट पेपर पर X मार्क लगाया या नहीं? मसीह ने कहा- हां, मैंने आठ पेपर पर लगाए थे. लेकिन आम आदमी पार्टी के मेयर प्रत्याशी ने आकर बैलेट पेपर झपट लिए और फाड़कर भागे थे. कोर्ट ने पूछा कि लेकिन आप क्रॉस क्यों लगा रहे थे? किस नियम के तहत आपने ये कार्रवाई की?

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement