scorecardresearch
 
Advertisement

Kolkata Municipal corporation Election Results 2021 LIVE: कांग्रेस-लेफ्ट का पत्ता साफ, बीजेपी भी खाली हाथ...निगम चुनाव में TMC की बल्ले-बल्ले

अनुपम मिश्रा | कोलकाता | 21 दिसंबर 2021, 10:50 PM IST

कोलकाता नगर निगम चुनाव के मंगलवार को आए नतीजों में टीएमसी की सुनामी नजर आई. पार्टी ने 144 वार्ड में से 134 में जीत हासिल की. वहीं, भाजपा को 3 और लेफ्ट और कांग्रेस को 2-2 सीटों पर जीत मिली, बाकी 3 सीटें अन्य के खाते में गईं. वोट % की बात करें तो टीएमसी को 72%, लेफ्ट को करीब 11%, भाजपा को 8.3% और कांग्रेस को 4.4% वोट मिला. 

कोलकाता नगर निगम चुनाव में TMC का कमाल कोलकाता नगर निगम चुनाव में TMC का कमाल

हाइलाइट्स

  • कोलकाता नगर निगम चुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं
  • कुल 144 वार्ड में वोटिंग हुई थी
  • कुल 16 मतगणना केंद्र बनाए गए
  • 2015 के नगर निगम चुनाव में TMC जीती थी

Kolkata Municipal Election Results 2021 Updates: कोलकाता नगर निगम चुनाव के मंगलवार को आए नतीजों में टीएमसी की सुनामी नजर आई. पार्टी ने 144 वार्ड में से 134 में जीत हासिल की. वहीं, भाजपा को 3 और लेफ्ट और कांग्रेस को 2-2 सीटों पर जीत मिली, बाकी 3 सीटें अन्य के खाते में गईं. वोट % की बात करें तो टीएमसी को 72%, लेफ्ट को करीब 11%, भाजपा को 8.3% और कांग्रेस को 4.4% वोट मिला. 

 

5:18 PM (3 वर्ष पहले)

कोलकाता नगर निगम चुनाव : टीएमसी की सुनामी, वोट % के मामले में लेफ्ट भाजपा से आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कोलकाता नगर निगम चुनाव में टीएमसी की सुनामी देखने को मिली. टीएमसी ने 144 में से 134 सीटें हासिल कीं. टीएमसी को करीब 72% वोट मिला. वहीं, इस चुनाव में लेफ्ट फ्रंट को करीब 11% वोट मिला. भाजपा को  8:3% वोट मिला. हालांकि, सीटों के लिहाज से भाजपा नंबर दो पर रही. भाजपा को 3, जबकि लेफ्ट को 2 सीटें मिलीं. कांग्रेस ने भी दो सीटें हासिल की हैं. कांग्रेस को 4.47% वोट हासिल किया. 
 

3:27 PM (3 वर्ष पहले)

कोलकाता नगर निगम चुनाव, बीजेपी के ये उम्मीदवार जीते

Posted by :- Vishnu Rawal

बीजेपी से मीना देवी पुरोहित, सजल घोष और विजय ओझा ने केएमसी चुनाव जीता है. कोलकाता नगर निगम चुनाव में टीएमसी की सुनामी के बीच छठी बार पार्षद का चुनाव जीतने वाली मीना देवी पुरोहित बेहद खुश हैं. मीना पिछले लगभग 25 सालों से बीजेपी से जुड़ी हुई हैं कोलकाता नगर निगम में डिप्टी मेयर भी रह चुकी है. वह जोड़ासांको विधानसभा सीट से 1 बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं. मीना देवी पुरोहित कोलकाता के 22 नंबर वार्ड से जीती है जो कि बड़ा बाजार इलाके में आता है जहां 70% कारोबारी लोग रहते हैं और बीजेपी का गढ़ माना जाता है.

वही 23 नंबर वार्ड भी बड़ा बाजार के अंतर्गत आता है जहां से विजय ओझा चुनाव जीते हैं. इसके अलावा सजल घोष ने भी बीजेपी के कमल चिन्ह पर चुनाव जीता है. सजल घोष के पिता भी राजनीति में रह चुके हैं. इनके व्यक्तिगत काम और पहचान को ही इनकी जीत की असल वजह बताया जा रहा है.

2:08 PM (3 वर्ष पहले)

शुभेंदु अधिकारी ने चुनाव अधिकारी पर उठाए सवाल

Posted by :- Vishnu Rawal

कोलकाता नगर निगम चुनाव में TMC की बड़ी जीत पर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य चुनाव आयोग के कमिश्नर और कोलकाता पुलिस को निशाने पर लिया है. उन्होंने लिखा, 'राज्य चुनाव आयोग के कमिश्नर सौरव दास को बधाई. चुनाव के लिए कई बड़े कदम उठाए गए. जैसे बिना VVPAT वाली EVM का इस्तेमाल, सीसीटीवी बिना कनेक्शन और डर का माहौल बनाने देना जिसमें कोलकाता पुलिस ने साथ दिया.'

1:05 PM (3 वर्ष पहले)

KMC election results - 23 दिसंबर को होगा मेयर का चुनाव

Posted by :- Vishnu Rawal

23 दिसंबर को कोलकाता के महाराष्ट्र निवास में टीएमसी नवनिर्वाचित केएमसी चुनाव जीत कर आए सदस्यों की बैठक में कोलकाता के मेयर का चुनाव किया जायेगा.

Advertisement
1:04 PM (3 वर्ष पहले)

KMC election results - ममता के परिवार के तीसरे सदस्य की चुनाव में जीत 

Posted by :- Vishnu Rawal

बंगाल में बनर्जी परिवार के तीसरे सदस्य की चुनाव में जीत. ममता बनर्जी के भाई कार्तिक बनर्जी की पत्नी काजरी बनर्जी 73 नंबर वार्ड से लगभग 6500 वोट से गई हैं. राजनीति में ममता और अभिषेक के बाद काजरी तीसरी सदस्य हैं. बीजेपी से मीना देवी पुरोहित, सजल घोष और विजय ओझा ने केएमसी चुनाव जीता.

12:27 PM (3 वर्ष पहले)

कोलकाता नगर निगम चुनाव: 54 सीटों पर TMC जीती

Posted by :- Vishnu Rawal

पश्चिम बंगाल में कोलकाता नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 144 में से 54 सीटों पर जीत हासिल की और 78 सीटों पर आगे चल रही है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी विक्ट्री साइन दिखाती सामने आईं. (इनपुट - ANI)

12:15 PM (3 वर्ष पहले)

Mamata Banerjee on KMC Election: ममता बनर्जी बोलीं - यह राष्ट्रीय राजनीति की जीत है

Posted by :- Vishnu Rawal

कोलकाता नगर निगम चुनाव के रुझानों पर सीएम ममता बनर्जी बोलीं कि कोलकाता के लोगों ने जिस तरह का प्यार हमें दिया है, उसके लिए उनको सलाम. यह जीत लोकतंत्र की जीत है. मैं आज कामाख्या मंदिर जाऊंगी. कोलकाता हमारा गौरव है. कोलकाता सबसे सुरक्षित शहर है.

ममता ने आगे कहा कि यह राष्ट्रीय राजनीति की जीत है. बंगाल और कोलकाता आगे का मार्ग दिखाएंगे. बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम को लोगों ने हरा दिया है. 

12:07 PM (3 वर्ष पहले)

खेला होबे के नारे, चेहरों पर रंग, देखें कोलकाता में TMC का जश्न

Posted by :- Vishnu Rawal

 

11:44 AM (3 वर्ष पहले)

वोटिंग का तरीका निष्पक्ष नहीं था - बीजेपी उम्मीदवार

Posted by :- Vishnu Rawal

KMC Ward 22 से बीजेपी की उम्मीदवार मीना देवी की जीत हुई है. उन्होंने कहा, 'छठी बार काउंसलर बनने पर मैं बहुत खुश हूं. यह बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनता की जीत है. वोटिंग का तरीका निष्पक्ष नहीं था, ऐसा होता तो बीजेपी और सीटें जीतती.' (इनपुट - ANI)

Advertisement
11:21 AM (3 वर्ष पहले)

Kolkata Municipal Corporation Election: रुझानों में TMC को मिला बहुमत, क्या है BJP-Left_Congress का हाल

Posted by :- Vishnu Rawal

 

11:17 AM (3 वर्ष पहले)

पिछली बार से अच्छा प्रदर्शन करेगी TMC?

Posted by :- Vishnu Rawal

पिछली बार के नतीजे देखें तो 2015 में कोलकाता नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 144 में से 114 वार्ड पर जीत मिली थी. दूसरा स्थान सीपीएम को मिला था. जहां सीपीएम को 2010 की 33 सीटों के मुकाबले 2015 में केवल 15 सीट मिली थी.

बीजेपी को 7 सीट मिली थी जो 2010 के 3 सीट के मुकाबले कुछ ज्यादा थी. वहीं कांग्रेस को 2010 में 8 सीट के मुकाबले 2015 में 5 सीट मिली थी. 

10:59 AM (3 वर्ष पहले)

ममता बनर्जी के घर पहुंचे अभिषेक बनर्जी

Posted by :- Vishnu Rawal

कोलकाता नगर निगम चुनाव के फाइनल नतीजे आने से पहले अभिषेक बनर्जी अब ममता बनर्जी के घर पहुंच गए हैं. बता दें कि कुल 144 वार्ड में से 134 में TMC आगे चल रही है. (इनपुट - सूर्याग्नि राय)

10:47 AM (3 वर्ष पहले)

KMC चुनाव नतीजे: जश्न मना रहे TMC के कार्यकर्ता

Posted by :- Vishnu Rawal

बंगाल में हुए कोलकाता नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस कुल 144 में से 134 वार्डों में आगे है. इसके बाद टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. 

10:32 AM (3 वर्ष पहले)

Kolkata Election: टीएमसी 134 सीटों पर आगे

Posted by :- Priyank Dwivedi

कोलकाता नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस काफी आगे निकल गई है. अब तक के रूझानों में टीएमसी 134 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, बीजेपी 3 सीटों पर आगे है. लेफ्ट 4 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है.

Advertisement
9:53 AM (3 वर्ष पहले)

Kolkata Election:  100 से ज्यादा सीटों पर आगे TMC

Posted by :- Vishnu Rawal

कोलकाता नगर निगम चुनाव में टीएमसी कमाल कर रही है. ममता की पार्टी फिलहाल 103 सीटों पर आगे है. बीजेपी 4, लेफ्ट 1 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है. मतलब रुझानों में टीएमसी को बहुमत मिल गया है.

9:25 AM (3 वर्ष पहले)

Kolkata Election: 88 सीटों पर आगे है TMC

Posted by :- Vishnu Rawal

कोलकाता नगर निगम चुनाव में टीएमसी आगे बढ़ती ही जा रही है. फिलहाल टीएमसी 88, बीजेपी 4, कांग्रेस 2 और लेफ्ट 2 सीट पर आगे है.

9:13 AM (3 वर्ष पहले)

KMC Election 2021: बीजेपी अब 4 सीटों पर आगे

Posted by :- Vishnu Rawal

कोलकाता नगर निगम चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तेजी से बढ़त बना रही है. अब TMC 63 सीटों पर आगे है. बीजेपी अब 4 सीटों पर आगे है वहीं कांग्रेस-लेफ्ट 1-1 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं.

9:07 AM (3 वर्ष पहले)

KMC elections: ममता की पार्टी अब 55 सीटों पर आगे

Posted by :- Vishnu Rawal

कोलकाता नगर निगम चुनाव में ममता बनर्जी की TMC की बढ़त तेजी से बढ़ती जा रही है. अब TMC 55 सीटों पर आगे है. बीजेपी अभी 3 सीटों पर आगे है.

9:04 AM (3 वर्ष पहले)

KMC elections: टीएमसी 40 सीटों पर आगे

Posted by :- Vishnu Rawal

कोलकाता नगर निगम चुनाव में TMC की बढ़त तेजी से बढ़ती जा रही है. अब TMC 40 सीटों पर आगे है.

Advertisement
9:00 AM (3 वर्ष पहले)

KMC elections: टीएमसी अब 34 सीटों पर आगे

Posted by :- Vishnu Rawal

कोलकाता नगर निगम चुनाव में अब TMC 34 सीटों पर आगे है. वहीं बीजेपी 3 और कांग्रेस और लेफ्ट 1-1 सीट पर आगे है.

8:45 AM (3 वर्ष पहले)

KMC Election: शुरुआती रुझानों में TMC को बढ़त

Posted by :- Vishnu Rawal

केएमसी चुनाव में अभी तक टीएमसी को बढ़त. शुरुआती रुझान में टीएमसी 7 सीटों पर और बीजेपी 1 सीट पर आगे. (इनपुट - अनुपम मिश्रा)

8:19 AM (3 वर्ष पहले)

केएमसी चुनाव में हिंसा, HC पहुंची बीजेपी

Posted by :- Vishnu Rawal

बीजेपी और सीपीएम ने केएमसी चुनाव में हिंसा और धांधली के आरोप में हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. 23 दिसंबर को सुनवाई होगी. बीजेपी कांग्रेस और सीपीएम ने समूचे केएमसी चुनाव को रद्द करने की मांग के साथ पुनः चुनाव की मांग भी की है.

8:18 AM (3 वर्ष पहले)

KMC Election: पिछली बार क्या रहे थे नतीजे

Posted by :- Vishnu Rawal

पिछली बार के नतीजे अगर हम देखे तो 2015 में कोलकाता नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 144 में से 114 वार्ड पर जीत मिली थी. दूसरा स्थान सीपीएम को मिला था. जहां सीपीएम को 2010 की 33 सीटों के मुकाबले 2015 में केवल 15 सीट मिली थी.

बीजेपी को 7 सीट मिली थी जो 2010 के 3 सीट के मुकाबले कुछ ज्यादा थी. वहीं कांग्रेस को 2010 में 8 सीट के मुकाबले 2015 में 5 सीट मिली थी. 

8:16 AM (3 वर्ष पहले)

KMC Election: हुआ था 64 फीसदी मतदान

Posted by :- Vishnu Rawal

19 दिसंबर को कोलकाता नगर निगम चुनाव में लगभग 64% मतदान हुआ है. यही मत तय करेंगे कि क्या टीएमसी दोबारा कोलकाता नगर निगम पर अपना कब्जा कायम करने में कामयाब रहती है या बीजेपी अपना जनाधार बढ़ाने में सक्षम हो पाती है.

Advertisement
8:15 AM (3 वर्ष पहले)

आज आएंगे कोलकाता नगर निगम चुनाव के नतीजे

Posted by :- Vishnu Rawal

कोलकाता नगर निगम चुनाव के नतीजे आज आएंगे. वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. कोलकाता नगर निगम के 144 वार्ड के वोटों की गिनती के लिए कुल 16 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. इन मतगणना केंद्रों में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. 200 मीटर के दायरे में 144 धारा लागू रहेगी, किसी भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस 200 मीटर के दायरे में नहीं आने दिया जाएगा. सुरक्षा का पूरा जिम्मा कोलकाता पुलिस के हाथों में है. इसके अलावा कोविड के मद्देनजर मतगणना केंद्र में एजेंटों के लिए वैक्सीन का डबल डोज आवश्यक है. (इनपुट - अनुपम मिश्रा)

Advertisement
Advertisement