scorecardresearch
 

केरल: आवारा कुत्तों के खौफ की वजह से 6 स्कूलों की छुट्टी, आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद

केरल में लोग आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हैं. इसको देखते हुए कोझिकोड जिले में कुथली पंचायत ने 6 स्कूलों और 17 आंगनबाड़ियों में सोमवार को छुट्टी की घोषणा कर दी. कुत्तों के आतंक से केवल बच्चों के अभिभावक ही नहीं परेशान हैं, बल्कि इसका असर कई सरकारी योजनाओं पर भी पड़ रहा है. इसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना भी शामिल है.

Advertisement
X
केरल में आवारा कुत्तों का आतंक. (फोटो- वाणी गुप्ता)
केरल में आवारा कुत्तों का आतंक. (फोटो- वाणी गुप्ता)

केरल में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं. आए दिन कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं. हालात ये हो गए हैं कि लोग बच्चों के घर से बाहर जाने पर चिंतित रहते हैं. इसको देखते हुए कोझिकोड जिले में कुथली पंचायत ने कुत्तों के हमलों से निपटने के लिए क्षेत्र के 6 स्कूलों और 17 आंगनबाड़ियों में सोमवार को छुट्टी की घोषणा कर दी.

ये फैसला पंचायत अध्यक्ष ने हाल ही में हुई एक घटना को देखते हुए सहायक शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापकों से चर्चा के बाद लिया. इस घटना में एक आवार कुत्ते ने चार लोगों को काट लिया था. इसमें दो महिलाएं भी थीं. उनमें रेबीज के लक्षण दिखे.

MGNREGA के काम पर भी पड़ रहा असर

गौरतलब है कि सभी आवारा कुत्तों को पकड़ना मुश्किल काम है, इसलिए बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियात के तौर पर शैक्षणिक संस्थानों में एक दिन की छुट्टी कर दी गई. उधर, कुत्तों के बढ़ते आतंक का असर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) के कार्यों पर भी पड़ा रहा है. 

कूथली में आवारा कुत्ते ने एक महिला को काटा था

कूथली पंचायत अध्यक्ष बिंदू केके ने बताया एक कुत्ते को पकड़ा गया है. उसकी लार को रेबीज वायरस के जांच के लिए भेजा जाएगा. इसके साथ ही स्ट्रीट डॉग की समस्या के समाधान का निर्णय पंचायत सतर्कता समिति की बैठक में लिया जाएगा.

Advertisement

पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि स्कूल में छुट्टी करने का  कदम एक दुखद घटना के बाद उठाया गया है. कूथली में एक महिला को आवारा कुत्ते ने काट लिया था. टीकों की दो खुराक लेने के बावजूद रेबीज वायरस से उसकी मौत हो गई थी.

आवारा कुत्तों ने 1 साल के बच्चे की ले ली थी जान

बता दें कि कुछ महीने पहले एक अन्य घटना में कन्नूर जिले के मुज़ुपिलांगड में आवारा कुत्तों के एक समूह ने 11 साल के बच्चे पर हमला कर दिया था. वो ऑटिज्म से पीड़ित था. इस हमले में उसकी मौत हो गई थी.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement