केरल गोल्ड स्मगलिंग केस में आरोपी स्वप्ना सुरेश मीडिया के सामने इमोशनल हो गईं. उन्होंने कहा कि मैं क्या कर सकती हूं, मुझे बिना किसी वजह के आतंकवादी नाम दिया गया है. इसे रोका जाना चाहिए. दूसरे लोगों को मारना बंद करना चाहिए. स्वप्ना ने इस दौरान कहा कि आप सभी ने ऑडियो क्लिप में सुना है कि वे कहते हैं कि मेरे वकील को उठा लिया जाएगा और क्या अब ऐसा नहीं हुआ? केटी जलील सर ने शिकायत दी है कि मैंने उन्हें बदनाम किया है. क्या शाज किरण ने ऐसा नहीं किया. क्या शाज किरण ने अपने बयानों से सीएम और कोडियेरी बालकृष्णन को बदनाम नहीं किया है. ये आंसू कायर आंसू नहीं हैं. ये एक औरत के आंसू हैं, जो बहुत ज्यादा सह रही है. मेरे वकील के साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है?
मेरी तबीयत ठीक नहीं थी और मैं घर पर थी और जो कुछ हुआ है उसका संदेश देने के लिए मुझे मीडिया के सामने आने के लिए मजबूर होना पड़ा. शुक्रवार दोपहर 3 बजे ऑडियो जारी किया गया था और यह मेरे मामले से जुड़ा हुआ है.
मैंने कभी इस मामले में गवाह बनने की कोशिश नहीं की और न ही केस से बाहर निकलने की कोशिश की. आगे की जांच में सब सच्चाई सामने आ जाएगी. मैं मीडिया के सामने आईं हूं क्योंकि शाज किरण मेरा दोस्त था और सभी को अलग करने से ही मुझे उसका विश्वास मिल सकता था.
उन्होंने कहा कि मेरे वकील कृष्णराज पर भी मामला दर्ज किया जाएगा और ऐसा अब तक नहीं हुआ है. यह फेसबुक पोस्ट के आधार पर होता है और गैर जमानती अपराध दर्ज किया जाता है. मुझे वकीलों की सहायता नहीं मिलती क्या आप समझते हैं कि मैं किस तरह के हमले से गुजर रही हूं. क्या शाज किरण सही नहीं है? क्या मेरे वकील को नहीं चुना गया है. उसने पूरे विश्वास के साथ मुझसे कहा कि सरित ले लिया जाएगा और एक दोस्ताना नोट में वह मुझे 164 में दिए गए बयान का परिणाम बताता है. वे मुझ पर हमला क्यों कर रहे हैं. मैं अपने बयान पर कायम हूं. मेरे आसपास के लोगों को चोट क्यों पहुंचाई जा रही है? मुझे मार डालो तो कहानी खत्म हो जाएगी. मैं अस्वस्थ हूं. मेरे वकील पर हमला क्यों किया गया?
आपको ऐसा तब करना चाहिए था जब फेसबुक पोस्ट आया था और अभी नहीं. शाज किरण ने कहा था कि मेरे वकील पर असर पड़ेगा. मेरे पास वकील रखने के लिए इतने पैसे नहीं हैं. मुझे लगता है कि मेरे सभी वकील लाए गए थे. माननीय न्यायालय को अपना काम करने दें. अब उन्होंने मुझे आतंकवादी नाम दिया है.
क्या है मामला
केरल के गोल्ड स्मगलिंग केस में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका दावा है कि उन्होंने दुबई में पी विजयन को नोटों से भरा बैग दिया. विजयन ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है. जबकि स्वप्ना सुरेश का कहना है कि उनके आरोप किसी भी राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा नहीं है.
स्वप्ना ने दावा किया कि जब सीएम विजयन 2016 में दुबई गए थे, तब उन्हें पैसों से भरा बैग दिया गया था. उन्होंने कहा, मुख्य सचिव शिवशंकर ने मुझसे संपर्क किया, उस वक्त सीएम विजयन दुबई में थे. मैं उस वक्त दूतावास में सचिव थी. शिवशंकर ने मुझसे कहा कि सीएम एक बैग भूल गए हैं, जिसे तुरंत दुबई ले जाना है.