केरल में कोट्टयम के एराट्टुपेटा के पास सोमवार को एक व्यक्ति और उसकी पत्नी अपने किराए के घर में मृत पाए गए. पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान एक निजी अस्पताल में नर्सिंग अधीक्षक 35 साल की रश्मि और उनके 36 साल के पति विष्णु के रूप में हुई है. दोनों संविदा कर्मचारी थे.
यह कपल पिछले छह महीनों से पनयापलम में किराए के घर में रह रहा था. यह घटना तब प्रकाश में आई जब विष्णु की मां उनसे फोन पर संपर्क नहीं कर पाई. मां ने पड़ोसियों से पूछताछ की तो घर में जांच की गई तो दोनों मृत पाए गए. उनके हाथ मेडिकल यूज में चिपकने वाले टेप से बंधे हुए थे.
पुलिस ने बताया कि विष्णु और रश्मि के शव एक-दूसरे के करीब पड़े मिले. हालांकि शुरुआती संकेत आत्महत्या के हैं, लेकिन पुलिस ने कहा कि मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.
बता दें कि आए दिन ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिसमें लोग सामुहिक आत्महत्या कर ले रहे हैं. आज ही लखनऊ में एक कपड़ा व्यापारी की परिवार के साथ सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है. यहां अपने फ्लैट में व्यापारी ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ जहर खा लिया. इलाज के दौरान तीनों की मौत भी हो गई. अशरफाबाद में रहने वाले शोभित रस्तोगी, पत्नी सुचिता और 16 साल की बेटी की अचानक मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.