scorecardresearch
 

केरल कांग्रेस आज बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की करेगी स्क्रीनिंग, हो सकता है विवाद

भारत में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर विरोध के बीच केरल कांग्रेस आज शाम इसकी स्क्रीनिंग करने जा रही है. एक दिन पहले ही पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने इस डॉक्यूमेंट्री के विरोध में कांग्रेस पार्टी में सभी पदों से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. केंद्र सरकार ने देश में इस डॉक्यूमेंट्री पर बैन लगा रखा है.

Advertisement
X
केरल कांग्रेस आज शाम करेगी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग (फाइल फोटो)
केरल कांग्रेस आज शाम करेगी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग (फाइल फोटो)

पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री इंडिया- द मोदी क्वेश्चन पर छिड़े विवाद के बीच अब कांग्रेस इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने जा रही है. जानकारी के मुताबिक केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) आज शाम 5 बजे तिरुवनंतपुरम के शांघुमुगम समुद्र तट पर इसकी स्क्रीनिंग करेगी. इससे पहले तिरुवनंतपुरम के पूजाप्पुरा में कांग्रेस और सीपीआई की यूथ विंग ने डॉक्यूमेंट्री की स्पेशल स्क्रीनिंग की थी. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करते हुए तोड़फोड़ की थी.

मालूम हो कि पीएम नरेंद्र मोदी पर बीबीसी डॉक्यूमेंट्री दो पार्ट में बनी है. ये डॉक्यूमेंट्री 2002 में हुए गुजरात दंगों का विस्तार से जिक्र करती है, लेकिन भारत में इस डॉक्यूमेंट्री को बैन कर दिया गया है. इसे एक प्रोपेगेंडा बताया जा रहा है.  

एके एंटनी के बेटे ने दिया इस्तीफा

बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस को केरल में बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल के एंटनी ने कांग्रेस पार्टी में सभी पदों से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. 

दरअसल अनिल ने पिछले दिनों खुलकर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री का विरोध किया है. उनकी तरफ से सरकार का समर्थन करते हुए कहा गया है कि हमारे बीजेपी के साथ कई मतभेद हैं. लेकिन इस देश में जो लोग बीबीसी की विचारधारा का समर्थन कर रहे हैं, उस चैनल का जिसका भारत के खिलाफ स्टैंड लेने का पुराना इतिहास रहा है, ये गलत उदाहरण सेट करता है. हमारी देश की संप्रभुता को कम करता है. 

Advertisement

अनिल एंटनी ने ट्विटर पर इस्तीफे की जानकारी देते हुए कहा कि मुझ पर एक ट्वीट को डिलीट करने के लिए असहिष्णुता के साथ दबाव बनाया जा रहा था. ऐसा वे लोग कर रहे थे जो फ्रीडम ऑफ स्पीच के लिए खड़े होने की बात करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैंने ट्वीट डिलीट करने से मना कर दिया. अनिल ने इस्तीफे का पत्र भी ट्वीट किया है.

जेएनयू में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर विवाद

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में पिछले दिनों डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की गई. हालांकि इस दौरान जेएनयू में इंटरनेट बैन कर दिया गया था. इसके अलावा कैंपस की बिजली भी काट दी गई थी. ऐसा दावा किया गया कि कुछ छात्रों ने स्क्रीनिंग में शामिल स्टूडेंट्स पर पथराव भी किया. बरहाल विवाद बढ़ने के बाद प्रशासन बताया कि डॉक्‍यूमेंट्री की स्‍क्रीनिंग को रद्द कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि ऐसे किसी आयोजन की स्‍वीकृति नहीं ली गई थी और इस तरह की 'अनधिकृत गतिविधि' यूनिवर्सिटी परिसर की शांति और सद्भाव को बिगाड़ सकती है. 

Advertisement
Advertisement