scorecardresearch
 

Kerala Assembly Session: वित्त मंत्री टीएम थॉमस इसाक पेश करेंगे बजट

इसाक ने राज्य के बजट से एक दिन पहले विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2020 पेश किया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के चलते राज्य को 1.56 लाख करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है.

Advertisement
X
केरल में आज पेश होगा बजट
केरल में आज पेश होगा बजट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एलडीएफ सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट
  • वित्त मंत्री टीएम थॉमस इसाक पेश करेंगे बजट

केरल के वित्त मंत्री टीएम थॉमस इसाक शुक्रवार को एलडीएफ (LDF) सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगे. इससे पहले गुरुवार को उन्होंने आर्थिक सर्वेक्षण 2020 पेश किया और कहा कि कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के चलते राज्य को 1.56 लाख करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है. राज्य के वित्त मंत्री टीएम थॉमस इसाक ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. 

इसाक ने राज्य के बजट से एक दिन पहले विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2020 पेश किया. उन्होंने कहा कि 2017 के ओखी चक्रवात तथा 2018 व 19 में लगातार दो साल बाढ़ के बाद महामारी के चलते केरल को न सिर्फ राजस्व का नुकसान हुआ, बल्कि नौकरियां छूटने के कारण विदेश से केरलवासी वापस भी लौटे. 

देखें: आजतक LIVE TV

बाद में मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, 'केरल को कोविड-19 के कारण 1.56 लाख करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हुआ. कल के बजट में हम चर्चा करेंगे कि राज्य में कोविड के बाद की परिस्थितियों का किस तरह से सामना किया जाये.'

आर्थिक समीक्षा में कहा गया कि केरल की आर्थिक वृद्धि दर पहले राष्ट्रीय औसत से बेहतर थी, लेकिन 2019-20 के दौरान वृद्धि दर शून्य से नीचे चली गयी. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement