कर्नाटक के मांड्या में कबड्डी मैच के दौरान व्यूअर्स गैलरी गिरने से कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मैच देखने के लिए मैच देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई, जिसकी वजह से व्यूअर्स गैलरी गिर गई. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्नाटक के मांड्या जिले के मल्लनायकन कट्टे में गांव में कबड्डी मैच के दौरान व्यूअर्स गैलरी गिरने की वजह से कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना उस वक्त हुई जब मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक एकत्रित हुए थे.