scorecardresearch
 

Chandrashekhar Guruji murder : पैर छुए, आशीर्वाद लिया, फिर चाकुओं से गोद दिया, जानिए केस में अब तक क्या हुए खुलासे

बागलकोट के रहने वाले वास्तु विशेषज्ञ चंद्रशेखर ने एक ठेकेदार के रूप में अपना करियर शुरू किया था. हालांकि बाद में उन्हें मुंबई में एक नौकरी मिल गई, जहां वे बस गए थे. बाद में उन्होंने वहां अपना वास्तु व्यवसाय शुरू किया था.

Advertisement
X
चंद्रशेखर गुरुजी
चंद्रशेखर गुरुजी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वास्तु एक्सपर्ट चंद्रशेखर गुरुजी की होटल में हुई हत्या
  • सीसीटीवी में कैद हुई घटना, दो लोग हमला करते आए नजर

कर्नाटक में हुबली के एक होटल में वास्तु एक्सपर्ट चंद्रशेखर गुरुजी की मंगलवार को चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. चंद्रशेखर गुरुजी की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि एक होटल में दो लोग गुरुजी से मिलने के लिए इंतजार में बैठे थे. जब गुरुजी आए, तो एक आरोपी ने उनके पैर छुए, आशीर्वाद लिया. इसके बाद उनपर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद दूसरा शख्स भी उन पर चाकू से हमला करने लगता है. 

वास्तु एक्सपर्ट चंद्रशेखर गुरुजी को अस्पताल ले जाया जाता है. जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्याकांड के कुछ घंटों बाद ही दोनों आरोपी मंजूनाथ मारेवाड़ और महांतेश को रामदुर्ग से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी. इसके बाद साफ हो जाएगा कि चंद्रशेखर गुरुजी की हत्या क्यों हुई?

पुलिस ने बताया कि किसी ने चंद्रशेखर गुरुजी को न कर होटल की लॉबी में आने को कहा था. लॉबी में आते ही दो लोगों ने उन पर हमला कर दिया. मामला विजय नगर थाने में दर्ज कराया गया है. परिवार का बयान दर्ज किया गया है.

पुलिस के मुताबिक बागलकोट के रहने वाले वास्तु विशेषज्ञ ने एक ठेकेदार के रूप में अपना करियर शुरू किया था. हालांकि बाद में उन्हें मुंबई में एक नौकरी मिल गई, जहां वे बस गए थे. बाद में उन्होंने वहां अपना वास्तु व्यवसाय शुरू किया था. 

Advertisement

इस मामले में जांच के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है. ACP लेवल के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने मृतक के परिवार के बयान को दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि इस हत्या को क्यों अंजाम दिया गया. 

तीन दिन पहले गुरुजी के परिवार के एक बच्चे की हुबली में मौत हो गई थी, जिसके लिए वे यहां एक समारोह में शामिल होने आए थे. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. गुरुजी के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी. उन्होंने इस हत्याकांड को जघन्य और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. 
 

 

Advertisement
Advertisement