scorecardresearch
 

कर्नाटक कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाने वाली सोशल मीडिया पोस्ट हटाई, भाजपा ने साधा निशाना

कर्नाटक कांग्रेस के एक सोशल मीडिया पोस्ट में जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाए जाने पर बवाल मच गया है. बीजेपी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाए. कांग्रेस ने इसे गलती बताते हुए पोस्ट हटा दिया और जिम्मेदार लोगों को हटाने की बात कही. विपक्ष ने कांग्रेस पर पाकिस्तान समर्थक मानसिकता का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

कर्नाटक कांग्रेस के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. इस पोस्ट में जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया था, जिसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यह पोस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की आलोचना के लिए किया गया था, जिसमें कहा गया था कि मोदी सरकार पाकिस्तान को इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) से लोन मिलने से नहीं रोक पाई.

IMF ने दिया लोन
IMF ने 9 मई को पाकिस्तान को करीब 1 अरब डॉलर का लोन जारी करने की मंजूरी दी थी. भारत ने इस पर विरोध जताया था, खासकर जब हाल ही में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई.

बवाल मचने के बाद कांग्रेस ने तुरंत पोस्ट हटाया
पोस्ट पर बवाल मचने के बाद कांग्रेस ने तुरंत उसे हटा दिया. जब मीडिया ने इस पर सवाल पूछा, तो कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष और डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने कहा, 'यह गलत है. एक छोटी सी गलती थी, जिसे हमने तुरंत हटा दिया. किसी ने शरारत की है.' उन्होंने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पोस्ट बनाने वालों को हटा दिया गया है.

बीजेपी नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष आर. अशोक ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने फिर दिखा दिया कि उसका पाकिस्तान प्रेम खत्म नहीं हुआ. ऐसा लगता है कि कर्नाटक कांग्रेस का आईटी सेल पाकिस्तानी आतंकियों का स्लीपर सेल बन गया है.'

Advertisement

आर. अशोक ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के पुराने बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि युद्ध की जरूरत नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम ने पाकिस्तान के पक्ष में बयान दिया था, लेकिन बाद में जनविरोध के चलते अपना रुख बदल लिया.

उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस का एक और पोस्ट, जो ऑपरेशन सिंधूर के कुछ घंटों बाद शांति की अपील करता था, वह भी जनता के गुस्से के बाद हटा लिया गया था. यह मामला अब राजनीतिक रूप से गरमाता जा रहा है और बीजेपी इसे देशभक्ति से जोड़कर कांग्रेस पर निशाना साध रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement