scorecardresearch
 

जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन लगाने को भी तैयार, कर्नाटक CM येदियुरप्पा ने लोगों को चेताया

कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा ने कहा कि ऐसी गंभीर स्थिति में लोग मास्क लगाना, सैनिटाइज करना और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना ना भूलें. सीएम ने कहा कि अगर लोग इस गंभीर समय के दौरान सावधानी नहीं बरतते हैं और सरकार का सहयोग नहीं करते हैं तो हमें सख्त उपाय अपनाने होंगे. 

Advertisement
X
कर्नाटक सीएम बीएस येदियुरप्पा (फाइल फोटो)
कर्नाटक सीएम बीएस येदियुरप्पा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम ने कहा कि लोगों को सावधानी बरतनी होगी, वरना सख्ती लागू करनी पड़ेगी
  • जिन जिलो में बढ़ रहे हैं मामले वहां लगाया जा रहा कोरोना कर्फ्यू

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो लॉकडाउन लगाया जा सकता है. सीएम ने कहा, 'लोगों को सोचना होगा, खुद अपनी भलाई की खातिर. वे सावधानी नहीं बरतते हैं तो हमें कठोर उपाय करने होंगे. अगर जरूरत पड़ी तो हम लॉकडाउन लागू करेंगे.'

वहीं कर्नाटक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर सीएम ने कहा कि रही राज्य सरकार द्वारा किये गए प्रबंध और उपायों पर पीएम से उनकी चर्चा हुई थी. सीएम ने बताया कि उन्होंने पीएम से बातचीत के दौरान उन्हें बताया कि राज्य के जिन जिलों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं वहां पर  कोरोना कर्फ्यू लागू किया जा रहा है.

वहीं सीएम ने कहा कि ऐसी गंभीर स्थिति में लोग मास्क लगाना, सैनिटाइज करना और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना ना भूलें. सीएम ने कहा कि अगर लोग इस गंभीर समय के दौरान सावधानी नहीं बरतते हैं और सरकार का सहयोग नहीं करते हैं तो हमने सख्त उपाय अपनाने होंगे. 

कोरोना वायरस के मामलों में प्रतिदिन उछाल

देश में कोरोना वायरस के मामलों में प्रतिदिन उछाल आ रहा है. सोमवार को 1 लाख 68 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में देखने को मिल रहा है कि रोजाना नए केस, पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. 24 घंटे में 904 मौतें हुई हैं. कई जगह पाबंदियां तो कई जगह नाइट कर्फ्यू लागू है. 

वहीं सबसे ज्यादा महाराष्ट्र की स्थिति गंभीर दिखाई दे रही है. ऐसे में वहां अभी पूर्ण लॉकडाउन पर फैसला आना बाकी है और कोविड टास्क फोर्स ने 14 दिन का लॉकडाउन लगाने की सिफारिश की है.  

Advertisement

रूस की वैक्सीन स्पुतनिक-वी को मंजूरी
बता दें कि देश में अब तक 10, 45,28,565 टीके लग चुके हैं. इसके अलावा भारत में अब रूस की वैक्सीन स्पुतनिक-वी को सब्जेक्ट एक्स्पर्ट कमेटी की मंजूरी मिल गई है.


 

Advertisement
Advertisement