scorecardresearch
 

कल्याण, कीर्ति और 'इंटरनेशनल लेडी'... आपस में क्यों भिड़ गए TMC के 2 सांसद, सीएम ममता नाराज

ये मामला तब सामने आया जब बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बड़ा खुलासा किया. मालवीय ने अपने पोस्ट में तृणमूल कांग्रेस के दो सांसदों कल्याण बनर्जी और कीर्ति आज़ाद के बीच तीखी नोंकझोंक का दावा किया. अमित मालवीय के मुताबिक 4 अप्रैल को चुनाव आयोग के मुख्यालय पर इन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था.

Advertisement
X
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद

तृणमूल कांग्रेस में अंदरूनी घमासान खुलकर सामने आया है. कल्याण बनर्जी का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो उस वक्त का है, जब तृणमूल सांसदों का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के दफ्तर गया था. इस दौरान कल्याण बनर्जी अपनी ही पार्टी की एक सांसद पर बुरी तरह भड़के हुए थे. अब ये पूरा मामला ममता बनर्जी के लिए सिरदर्द बन गया है. टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी इस सार्वजनिक विवाद से बेहद नाराज हैं. उन्होंने सांसदों को शांत रहने और स्थिति को और बिगाड़ने से बचने के लिए कहा है. 

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने व्हाट्सएप ग्रुप के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. दावा है कि ये ग्रुप टीएमसी सांसदों का है और इसमें कल्याण बनर्जी किसी इंटरनेशनल लेडी का जिक्र करते हुए कीर्ति आजाद पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, पूरा मामला कल्याण बनर्जी से जुड़ा है, जो टीएमसी के एक वरिष्ठ सांसद हैं. वो श्रीरामपुर से लोकसभा के लिए चुने गए हैं और पार्टी के मुख्य सचेतक भी हैं. ये मामला तब सामने आया जब बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बड़ा खुलासा किया. मालवीय ने अपने पोस्ट में तृणमूल कांग्रेस के दो सांसदों कल्याण बनर्जी और कीर्ति आज़ाद के बीच तीखी नोंकझोंक का दावा किया. अमित मालवीय के मुताबिक 4 अप्रैल को चुनाव आयोग के मुख्यालय पर इन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. 

Advertisement

अमित मालवीय ने एक्स पर किया ये दावा

अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा कि टीएमसी ने अपने सांसदों को संसद भवन में इकट्ठा होकर ज्ञापन पर साइन करने का निर्देश दिया था. वहां से उन्हें चुनाव आयोग जाना था लेकिन जिस सांसद के पास ज्ञापन था, वो संसद भवन नहीं गए और सीधे चुनाव आयोग के ऑफिस चले गए. मालवीय का दावा है कि इस बात से दूसरे सांसद नाराज़ हो गए. इसी वजह से दोनों के बीच ज़ोर-ज़ोर से बहस हुई. बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा. 

मालवीय के मुताबिक ये मामला ममता बनर्जी तक पहुंचा तो उन्होंने दोनों सांसदों को शांत रहने के लिए कहा, लेकिन इसके बाद दोनों के बीच व्हाट्सएप ग्रुप में तीखी नोकझोंक हुई. मालवीय ने कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. ये स्क्रीनशॉट 'एआईटीसी (AITC) एमपी 2024' नाम के वॉट्सऐप ग्रुप के बताए जा रहे हैं. अमित मालवीय ने वॉट्सऐप बातचीत का जो स्क्रीनशॉट शेयर किया उससे लगता है कि उनके बीच का झगड़ा निजी लांक्षण तक पहुंच गया. बातचीत में एक इंटरनेशनल महिला का जिक्र है. अमित मालवीय ने एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें कथित रूप से कल्याण बनर्जी जोर-जोर से बोलते नजर आ रहे हैं और कोई महिला उन्हें शांत कराने की कोशिश कर रही हैं.

Advertisement

कल्याण बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी सफाई

इस वीडियो के लीक होने के बाद से ही तृणमूल कांग्रेस में तूफान मचा है. कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपना पक्ष सामने रखा. उन्होंने कहा कि आज एक वीडियो लीक हुआ है. ठीक है, मुझे कोई समस्या नहीं है. जिस दिन हमें चुनाव आयोग जाना था, डेरेक ओ'ब्रायन ने मुझे एक मैसेज भेजा था कि 27 सांसद एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे, जो EC को सौंपा जाएगा. बाद में मुझे एक और मैसेज मिला कि सभी सांसदों को सुबह 9:30 बजे तक संसदीय पार्टी कार्यालय पहुंचना होगा. अगली सुबह, जब मैं EC कार्यालय पहुंचा, एक महिला सांसद ने मुझ पर आरोप लगाया कि उसका नाम सूची में क्यों नहीं है. फिर वो चिल्लाने लगी कि उसका नाम जानबूझकर हटाया गया. वो जोर-जोर से चीख रही थी, और मैंने उसी तरह जवाब दिया. इसी बीच, वो BSF के पास दौड़कर गई और उन्हें मुझे गिरफ्तार करने के लिए कहा. 

उन्होंने आगे कहा कि मैं 40 साल से राजनीति में हूं. मैंने CPIM, कांग्रेस और BJP के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. मैं सिर्फ अडानी और मोदी के खिलाफ नहीं लड़ता. आप मुझे संसद में जानते हैं. लेकिन इस महिला के पास राजनीति में मोदी और अदानी के अलावा कोई मुद्दा नहीं है. वो बीजेपी के किसी अन्य नेता को चुनौती नहीं देती, न ही बंगाल के किसी नेता को. उसने मेरी गिरफ्तारी की मांग करने की हिम्मत कैसे की? वो है कौन? मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी कि प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन होगा. जाहिर है, उसके आरोपों से मैं गुस्से में आ गया.

Advertisement

कल्याण बनर्जी ने कहा कि अगर दीदी (ममता बनर्जी) कहती हैं कि मैं गलत हूं तो मैं हमेशा के लिए राजनीति छोड़ दूंगा. लेकिन मैं उस असभ्य महिला को स्वीकार नहीं करूंगा. मैं उस असभ्य महिला सांसद को बर्दाश्त नहीं करूंगा जो मुझ पर दबाव डालती है कि मुझे उसे (संसद में बोलने के लिए) ज़्यादा समय दिया जाए. यह क्या है? मैं किसी का भी दबाव ले सकता हूं लेकिन मैं उस विशेष सांसद का दबाव नहीं ले सकता जो यह कहती है कि मुझे उसे ज़्यादा समय देना है.

व्हाट्सएप ग्रुप के स्क्रीन शॉट में क्या है 

बता दें कि अमित मालवीय ने टीएमसी सांसदों को व्हाट्सएप ग्रुप का जो स्क्रीन सॉट शेयर किया है, उसमें वर्सटाइल इंटरनेशनल लेडी का जिक्र है. कल्याण बनर्जी ने आज़ाद पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि आज मैं उस सज्जन को बधाई देता हूं जिन्होंने बहुमुखी अंतरराष्ट्रीय महिला की सुंदर गतिविधियों को खोला. उस दिन उसका एक भी बॉयफ्रेंड उसके पीछे नहीं खड़ा था. ये मूर्ख इंसान, जिसे वो बीएसएफ (BSF) से गिरफ्तार करवाना चाहती थी, उसके पीछे खड़ा था. आज निश्चित रूप से 30 साल का प्रसिद्ध खिलाड़ी मुझे गिरफ्तार करवाने के लिए उसके पीछे खड़ा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement