scorecardresearch
 

Live: के कविता से शराब घोटाले में 8 घंटे चली पूछताछ, ED ने 16 मार्च को फिर किया तलब

तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी और भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता से ED की पहले दिन की पूछताछ खत्म हो गई है. यह पूछताछ शनिवार को दिल्ली स्थित मुख्यालय में हुई. कविता से एजेंसी ने 8 घंटे तक पूछताछ की. उन्हें ईडी ने 16 मार्च को फिर से तलब किया है. कविता का नाम दिल्ली शराब घोटाले में सामने आया है.

Advertisement
X
के. कविता पूछताछ के बाद घर पहुंची, कार्यकर्ताओं ने स्वागत में लगाए नारे
के. कविता पूछताछ के बाद घर पहुंची, कार्यकर्ताओं ने स्वागत में लगाए नारे

दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी के. कविता से शनिवार को ईडी ने पूछताछ की. कविता करीब 9 घंटे तक ईडी ऑफिस में रहीं. इस दौरान उनसे एजेंसी ने 8 घंटे पूछताछ की और एक घंटा लंच के लिए दिया गया. हालांकि ईडी ने उन्हें 16 मार्च को फिर से पेश होने के समन दे दिया है.

ईडी ने कविता के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं. दरअसल पूछताछ के दौरान जब ईडी ने उसने मोबाइल फोन मांगे तो उन्होंने बताया कि फोन घर पर हैं. इसके बाद एजेंसी ने कविता के सुरक्षाकर्मियों को घर भेजकर फोन मंगवाए और उन्हें जब्त कर लिया.

कविता सुबह जब ईडी दफ्तर के लिए निकलीं थी तब बीआरएस समर्थकों ने उनके पक्ष में जमकर नारेबाजी की थी. दिल्ली स्थित केसीआर के आवास पर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेताओं, सांसदों और विधायकों का जमावड़ा लग गया था.

दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने कविता को बनाया है आरोपी

दिल्ली पुलिस ने भी केसीआर के आवास पर बीआरएस नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए एहतियातन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. दिल्ली पुलिस ने केसीआर के आवास के बाहर बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों की तैनाती की थी. दिल्ली पुलिस ने केसीआर के आवास के बाहर बैरिकेडिंग भी कर दी थी. फिलहाल के कविता अपने आवास से निकलीं और ईडी के दफ्तर पहुंच गई हैं जहां उनसे दिल्ली के शराब घोटाला केस में पूछताछ होनी है.

Advertisement

कविता ने जमा किया फोन

ईडी ने पूछताछ के दौरान के कविता से वे मोबाइल फोन मांगे, जो उनके आवास पर रखे हुए थे. इसके बाद कविता की सिक्योरिटी ने घर से फोन लाकर उन्हें ईडी ऑफिस में फोन जमा कर दिया है.

ओवैसी का ट्वीट

कविता से ईडी की पूछताछ पर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया और कहा,'भाजपा सांसदों ने मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार का आह्वान किया है; उन्होंने लोगों से घर में हथियार रखने को कहा है. लेकिन मोदी सरकार तेलंगाना के समावेशी विकास का नेतृत्व करने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री और उनके परिवार को निशाना बनाने में व्यस्त है.'

के कविता ने बताया था राजनीतिक उत्पीड़न

के कविता ने इस मामले में एक बयान भी जारी किया था. के कविता ने अपने बयान में कहा था कि वह ईडी की पूछताछ में पूरा सहयोग करेंगी. गुरुवार को ही कविता ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए इसे 'राजनीतिक उत्पीड़न' बताया और कहा कि दिल्ली शराब घोटाला मामले की वर्तमान जांच से उनका कोई लेना-देना नहीं है.

इससे पहले के. कविता को ईडी ने 9 मार्च (गुरुवार) को पेश होने के लिए बुलाया था लेकिन तब वह जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुई थीं. कविता ईडी पर ये आरोप लगाती आ रही हैं कि इन्होंने कई लोगों को टॉर्चर किया गया है, उनसे जबरदस्ती नाम बुलवाए गए हैं. वह लगातार दावा कर रही है कि वह कभी भी मनीष सिसोदिया से नहीं मिली हैं.

Advertisement

केंद्र पर भड़कीं कविता

गुरुवार को ही कविता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'हम जांच एजेंसी में को पूरा सहयोग करेंगे. पिछले साल जून से ही केंद्र सरकार अपनी एजेंसियां तेलंगाना में भेज रही है. दिसंबर में तेलंगाना में चुनाव होने वाले हैं तो एजेंसियों की यह फितरत है कि जहां इलेक्शन है वहां मोदी से पहले ईडी पहुंच जाएं. एनआईए ने 500 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है. हमारे पार्टी के 15 से 16 विधायक मंत्री को अलग-अलग केस में टारगेट किया गया. मोदी जी से विनती करती हूं कि आप जनता के पास जाइए और बताइए कि आपने तेलंगाना की जनता और देश के लिए क्या किया है और उनका दिल जीतें फिर चुनाव जीतिए. प्रवर्तन निदेशालय के डायरेक्टर को, एसबीआई और सेबी के डायरेक्टर को लगातार एक्सटेंशन मिलता रहा है, ताकि जहां सरकार चाहे वह वैसा काम करें.'

पिल्लई से होगा कविता का सामना

ईडी सूत्रों का कहना है कि कविता के खिलाफ यह साबित करने के पर्याप्त सबूत है कि वह इस घोटाले में शामिल थीं. कम से कम तीन अरोपियों और संदिग्धों ने अपने बयानों में कविता की संलिप्तता का दावा किया है. ईडी अब कविता का अरुण पिल्लई से आमना-सामना कराएगी. पिल्लई रॉबिन डिस्टिलरीज एलएलपी कंपनी में साझेदार है. ईडी के अनुसार यह कंपनी के. कविता और उनसे जुड़े ग्रुप का प्रतिनिधित्व करती है. पिल्लई 13 मार्च तक ईडी की हिरासत में है.

Advertisement

ऐसे आया घोटाले में कविता का नाम
आपको बता दें कि ईडी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के कथित सहयोगी और गुरुग्राम के व्यवसायी अमित अरोड़ा की रिमांड कॉपी में कहा है कि अरोड़ा ने पिछले एक साल में टीआरएस (अब BRS) एमएलसी कविता समेत 35 लोगों से संपर्क किया था. रिमांड कॉपी में ये भी कहा गया है कि अमित अरोड़ा ने कविता से दो अलग-अलग नंबरों के जरिए 10 बार संपर्क किया था.अरोड़ा गुरुग्राम स्थित बडी रिटेल के निदेशक हैं. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कविता को भी जांच के दायरे में ले लिया.

 

Advertisement
Advertisement