ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने सोमवार को कहा कि अगर किसी व्यक्ति का पाकिस्तान के लिए संवेदनशील जानकारी लीक करने के मामले में संबंध पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा.
पुरी की यूट्यूबर से संपर्क की बात
यह बयान उस समय आया जब एक यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियां उसके ओडिशा कनेक्शन की जांच कर रही हैं. ज्योति को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बताया गया है कि ज्योति ने पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क और चिल्का जैसे जगहों का दौरा किया था और वह एक पुरी की यूट्यूबर से संपर्क में थी.
NIA कर रही जांच
मंत्री हरिचंदन ने कहा, 'यह मामला गंभीर है और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) इसकी जांच कर रही है. यदि किसी भी ओडिशा निवासी की इसमें संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. चाहे व्यक्ति सीधे तौर पर जासूसी में शामिल हो या अप्रत्यक्ष रूप से मदद कर रहा हो, उसे छोड़ा नहीं जाएगा.'
ओडिशा अपराध शाखा के आईजीपी सार्थक सारंगी ने बताया, 'हमें पता चला है कि ज्योति मल्होत्रा पुरी की एक यूट्यूबर के संपर्क में थी, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. तथ्यों की जांच की जा रही है.'
पुरी की महिला यूट्यूबर ने दी सफाई
पुरी की महिला यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए कहा, 'ज्योति से मेरी सिर्फ यूट्यूब के माध्यम से दोस्त बनी थी. मुझे नहीं पता था कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही है. अगर मुझे किसी भी जांच एजेंसी की पूछताछ का सामना करना पड़ा, तो मैं पूरा सहयोग करूंगी. देश सर्वोपरि है. जय हिंद.'
यह मामला अभी जांच के अधीन है और एनआईए हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है. सरकार ने साफ किया है कि देशद्रोह जैसे मामलों में कोई नरमी नहीं बरती जाएगी.