जम्मू-कश्मीर के राजौरी (Rajouri) जिले के नौशेरा सेक्टर में आतंकवादियों के द्वारा की जा रही घुसपैठ की कोशिश नाकाम हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध आतंकवादियों के एक ग्रुप ने रात के वक्त भारतीय इलाके में घुसने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके और उल्टे पांव भागना पड़ा. लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के जरिए आतंकवादियों के घुसने की कोशिश के दौरान सेना ताबड़तोड़ फायरिंग की और घुसपैठ करने वाले आतंकियों को वापस जाना पड़ा.
बता दें कि भारतीय सेना ने इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है.
कठुआ आतंकी हमला
सोमवार को कठुआ में आतंकियों ने सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी हुई.
सोमवार को सेना पर हुए आतंकी हमले के बाद घटनास्थल से सेना के वाहन की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह गोलीबारी के कारण क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है. हमले के बाद घाटी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सूत्रों के मुताबिक पहाड़ी के ऊपर छिपे आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी की और उन्होंने सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड भी फेंका. सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से एक बार घाटी में उथल-पुथल बढ़ी है. आतंकियों से मुठभेड़ की खबरें लगातार आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, एक जवान घायल, देखें 100 शहर 100 खबर
घात लगाकर बैठे थे आतंकी
अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों, खून से सने हेलमेट, गोलियों के खोखे और टूटी विंडस्क्रीन और पंचर टायरों वाले वाहनों की जांच कर रहे हैं. साथ ही घायल सैनिकों से बात कर यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि 8 जुलाई की दोपहर को किस तरह की घटना हुई. एक अधिकारी ने बताया कि माना जा रहा है कि आतंकवादी तीन लोगों के समूह में थे और उन्होंने दो अलग-अलग स्थानों पर घात लगाकर वाहनों और सेना के जवानों को निशाना बनाया.
यह भी पढ़ें: Kathua Terror Attack: जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमला, सेना के 5 जवान शहीद; आर्मी ने चलाया सर्च ऑपरेशन
सेना ने 5,189 राउंड गोलियां दागी
यह हमला एक महीने में जम्मू में हुआ पांचवां हमला है और कश्मीर घाटी की तुलना में अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण इलाके में हुआ है. हमला दोपहर करीब साढ़े तीन बजे शुरू हुआ. एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि कठिन शारीरिक और मानसिक चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, भारतीय सेना के गढ़वाल रेजिमेंट के जवानों ने आतंकवादियों पर 5,189 राउंड की गोलीबारी की, जिससे उन्हें घटनास्थल से भागने पर मजबूर होना पड़ा. घायल जवानों का पठानकोट के सेना अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें राइफलमैन कार्तिक सिंह भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, एक जवान घायल, देखें 100 शहर 100 खबर