scorecardresearch
 

Snowfall in Kashmir: बर्फबारी से घाटी की सड़कों पर बिछी सफेद चादर, देखें मशीनों से कैसे हटाई जा रही बर्फ

जम्मू-कश्मीर में लगातार बर्फबारी की वजह से कई इलाके बर्फ की चादर से ढक गए हैं. सड़कों से बर्फ हटाने का काम जारी है. भारी बर्फबारी के कारण कश्मीर के अधिकतर इलाकों में शीतलहर का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है.

Advertisement
X
Jammu Kashmir Snowfall
Jammu Kashmir Snowfall

उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर का दौर शुरू हो गया है, जिसके कारण तापमान में गिरावट आने के साथ कंपकंपी महसूस होने लगी है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है और मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप है. जम्मू-कश्मीर में भी भारी बर्फबारी की वजह से कई रास्ते बंद हैं. जगह-जगह पर बर्फ हटाने का काम चल रहा है.

जम्मू के कई इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण  कई रास्ते बंद हो गए हैं. वहीं, बांदीपोरा-गुरेज रोड सहित कई जगहों पर बर्फ हटाने का चल रहा अभियान है.


बर्फबारी से सोनमर्ग तक सड़कों पर बिछी बर्फ की सफेद चादर 
पिछले तीन दिनों से भारी बर्फबारी के बाद बीआरओ ने जोजिला दर्रे पर बर्फ हटाने का अभियान चलाया. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने क्षेत्र में पहुंच बहाल करने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए भारी बर्फबारी के बाद शुक्रवार को जोजिला दर्रे पर बर्फ हटाने का अभियान चलाया. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है.

Advertisement

56 आरसीसी बीकन यूनिट ने देश के बाकी हिस्सों के साथ गुरेज के सीमावर्ती क्षेत्र में कनेक्टिविटी बहाल करने के लिए आज (शुक्रवार), 13 दिसंबर की सुबह ऑपरेशन शुरू किया. यह महत्वपूर्ण सड़क स्थानीय निवासियों और रक्षा बलों के लिए एकमात्र कनेक्टिविटी जीवन रेखा के रूप में कार्य करती है. राजदान दर्रे पर भारी बर्फबारी के कारण कल मार्ग बंद कर दिया गया था, जो अब सामान्य है.


बांदीपोरा-गुरेज़ की सड़कों से हटाई जा रही बर्फ 
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने बांदीपोरा-गुरेज़ सड़क पर बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है. जम्मू में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

IRCTC Tour Package

देश के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. वहीं, तमिलनाडु में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, केरल और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

Rainfall Warning : 13th December 2024
वर्षा की चेतावनी : 13th दिसंबर 2024

Press Release Link (12-12-2024):https://t.co/7P9e1oh6FY#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #Tamilnadu #andhrapradesh #kerala #Karnataka #Lakshadweep #andaman #nicobar @moesgoipic.twitter.com/AfIwn7eYBR

— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 12, 2024

इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है. हरियाणा, दिल्ली, और राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में जमाव (ग्राउंड फ्रॉस्ट) संभव है. 

देश की मौसमी गतिविधियां
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के पास श्रीलंका तट पर बना गहरा निम्न दबाव क्षेत्र अब मन्नार की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में स्थित है. इससे संबंधित चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है. वहीं, यह प्रणाली उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर दक्षिण तमिलनाडु की ओर बढ़ते हुए अगले 12 घंटों के दौरान कमजोर पड़ सकती है.

इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल स्तर पर पश्चिमी हवाओं के रूप में देखा जा रहा है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर 72° पूर्व देशांतर और 30° उत्तर अक्षांश के उत्तर में फैली हुई है. चक्रवाती परिसंचरण त्रिपुरा पर बना हुआ है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement