scorecardresearch
 

J-K: अखनूर एनकाउंडर साइट पर 3 तीन आतंकियों की डेड बॉडी बरामद, कल से चल रहा ऑपरेशन

28 अक्टूबर को अखनूर में सेना की एक एंबुलेंस पर आतंकियों ने फायरिंग की. जोगवान एरिया में ये हमला हुआ. गाड़ी पर गोलियों के कई निशान दिखे. हमले के बाद इलाके में बडे पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया है.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जम्मू-कश्मीर सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अखनूर सेक्टर के कैरी बटल इलाके में चल रही सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच में मुठभेड़ का आज दूसरा दिन है. पहले खबर आई कि सुरक्षा बलों को एक और कामयाबी मिली है और सेना ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया. नए अपडेट में जानकारी मिली है कि सोमवार से चल रहे जवाबी अभियान में अब तक 3 आतंकवादी मारे गए, जिनका शव बरामद किया जा चुका है. सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादियों द्वारा लगाए गए विस्फोटक जाल से बचने के लिए सेना सावधानी से आगे बढ़ रही है.

सुरक्षा वालों की तरफ से सर्च अभियान चल रहा है. इससे पहले, 28 अक्टूबर को अखनूर में सेना की एक एंबुलेंस पर आतंकियों ने फायरिंग की. जोगवान एरिया में ये हमला हुआ. गाड़ी पर गोलियों के कई निशान दिखे. हमले के बाद इलाके में बडे पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया है. 

सर्च ऑपरेशन जारी

अधिकारियों ने बताया कि जब सेना की एक एंबुलेंस गांव से गुजर रही थी, तभी गांव में कुछ गोलियों की आवाज सुनी गई जो सेना के वाहन पर चलाई गई थी. सेना के जवानों ने पुलिस के साथ मिलकर गांव और आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर दी है और सीमा पार से घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें बेअसर करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: अखनूर सेक्टर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में आर्मी डॉग Phantom को लगी गोली, मौत

Advertisement

लगातार हो रही हैं वारदात

जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के शपथ लेने के बाद अचानक से आतंकी गतिविधियों में तेजी आ गई है. उमर अब्दुल्ला के शपथ लेने के बाद पिछले 12 दिनों में आतंकवाद की चार बड़ी वारदात सामने आ चुकी हैं, जिसमें जवानों सहित 12 लोगों की जान चले गई. ताजा हमला बीते गुरुवार यानी 24 अक्टूबर को हुआ जब आतंकियों ने बारामूला जिले के बोटापत्थर गुलमर्ग इलाके में सेना के एक वाहन को निशाना बनाते हुए हमला किया. गुरुवार शाम हुए आतंकी हमले में 2 जवान शहीद हो गए हैं. इसके अलावा सेना के लिए काम करने वाले 2 पोर्टर की भी मौत हो गई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement