scorecardresearch
 

J-K विधानसभा में लगातार तीसरे दिन 370 पर बवाल, विधायकों के बीच हुई धक्का-मुक्की और हाथापाई

जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र के पांचवे दिन भी सत्र शुरू होते ही आर्टिकल 370 मुद्दे पर हंगामा शुरू हो गया. इंजीनियर राशिद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख को मार्शलों ने सदन से बाहर निकाला.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र में बवाल
जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र में बवाल

जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र (Jammu Kashmir Assembly Session) के पांचवे दिन भी सत्र शुरू होते ही आर्टिकल 370 मुद्दे पर हंगामा शुरू हो गया. इंजीनियर राशिद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख को मार्शलों ने सदन से बाहर निकाला. सदन में बीजेपी लगातार आर्टिकल 370 के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव का विरोध कर रही है.

आज हंगामा शुरू होने के बाद पीडीपी के खिलाफ नारे लगाए गए. सत्र शुरू होते ही बीजेपी विधायक खड़े हो गए और पीडीपी और स्पीकर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे.

विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच आर्टिकल 370 की बहाली की मांग को लेकर बवाल हुआ. सदन में इस यह हंगामा 370 की बहाली से जुड़े दो प्रस्तावों को लेकर हो रहा है. 
 

एजेंसी के मुताबिक, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पूरे विवाद पर कहा, "5 अगस्त 2019 को जो हुआ था, वो हमें मंजूर नहीं है. वो हमारे साथ बात चीत करके नहीं किया गया था. कुछ लोग कह रहे थे कि हम वो मुद्दा भूल गए. हम धोखा देने वाले लोग नहीं हैं, फर्क ये है कि हम कानून जानने वाले लोग है. हम जानते हैं, कैसे चीजें एसेंबली के जरिए लाई जाए."

 'हम हवा में बात नहीं करते...'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते थे कि एसेंबली से ऐसी आवाज आए कि केंद्र सरकार हमसे बात करने के लिए मजबूर हो जाए. वो आवाज हमने उठाई, हमने प्रस्ताव पास करवाया. हम वो हासिल करके रहेंगे. हम चुनाव के लिए वादे नहीं करते. हम हवा में बात नहीं करते, हम जो वादे करते है उनको पूरा करते है. 

बता दें कि इससे पहले चौथे और तीसरे दिन के सत्र में भी बवाल देखने को मिला था. दरअसल, सत्ता में आई में नेशनल कॉन्फ्रेंस चाहती है कि वो 370 पर ज्यादा मुखर दिखे, लेकिन पीडीपी और सज्जाद लोन की पार्टी समेत अन्य दल भी इस मुद्दे पर क्रेडिट वॉर में पीछे नहीं दिखना चाहते हैं. 

क्या है 370 पर प्रस्ताव पर पूरी कहानी?

जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा बहाल करने को लेकर बुधवार को विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया गया था. इस प्रस्ताव को नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने विधानसभा में पेश किया था, जिसमें जम्मू कश्मीर सरकार ने केंद्र सरकार से चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने की अपील की थी. लेकिन बीजेपी ने इसका पुरजोर विरोध किया था. लेकिन गुरुवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35ए को बहाल करने की मांग को लेकर एक और प्रस्ताव पारित किया. इस बीच विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा बोल रहे थे कि तभी बारामूला सांसद इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद आर्टिकल 370 का पोस्टर लेकर आए और पोस्टर लहराने लगे.

Advertisement

इसके बाद पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. बैनर दिखाए जाने का बीजेपी ने विरोध किया. स्थिति ऐसी हो गई कि मार्शलों को बीच-बचाव के लिए आगे आना पड़ा और हंगामा कर रहे विधायकों को बाहर का रास्ता दिखाया. 

जम्मू कश्मीर विधानसभा स्पीकर ने क्या-क्या कहा?

बीजेपी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा के स्पीकर अब्दुल रहीम राथर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस की तरफदारी करने का आरोप लगाया. विधानसभा में गुरुवार के इस पूरे घटनाक्रम पर स्पीकर ने कहा कि इन लोगों (BJP) को सत्ता का घमंड है. ये लोग हंगामा करते हुए वेल में आ जाते हैं. वेल में राष्ट्रीय प्रतीक है लेकिन ये लोग उस पर जूते पहनकर चढ़ जाते हैं. इनके पास करने को कुछ नहीं है तो हंगामा करते हैं.

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement