scorecardresearch
 
Advertisement

Jagdeep Dhankhar Live Updates: राष्ट्रपति ने मंजूर किया उपराष्ट्रपति धनखड़ का इस्तीफा, गृह मंत्रालय से भी नोटिफिकेशन जारी

aajtak.in | नई दिल्ली | 22 जुलाई 2025, 4:44 PM IST

जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अचानक इस्तीफा दे दिया था, यह कहते हुए कि वे अब अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना चाहते हैं. 74 वर्षीय धनखड़ 2022 से उपराष्ट्रपति पद पर थे. उनके अचानक इस्तीफे ने कई सवालों को जन्म दिया है. अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है. इस मुद्दे पर तमाम बड़े अपडेट्स के लिए बने रहिए आजतक के इसी लाइव पेज पर...

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा राष्ट्रपति मुर्मू ने मंजूर किया. जगदीप धनखड़ का इस्तीफा राष्ट्रपति मुर्मू ने मंजूर किया.

जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि यह फैसला उन्होंने "स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने" के लिए लिया है. 74 वर्षीय धनखड़ 2022 से उपराष्ट्रपति पद संभाल रहे थे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज, मंगलवार को उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया.

संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन ही उनका इस्तीफा काफी चौंकाने वाला है. दिन में वह राज्यसभा में मौजूद थे, जहां नेता सदन जेपी नड्डा और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले को लेकर तीखी बहस हुई थी. इस दौरान उपराष्ट्रपति को यह कहते सुना गया था कि वह सुनिश्चित करेंगे कि मुद्दे को लेकर तमाम पहलुओं पर चर्चा हो.

बाद में उन्होंने विपक्ष और सत्ता पक्ष की एक मीटिंग बुलाई थी, जिसमें कहा जा रहा है कि सत्ता पक्ष के सांसद नहीं पहुंचे. इसके बाद देर शाम जगदीप धनखड़ ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया, जिसको लेकर अटकलों का दौर जारी है.

इस मुद्दे पर तमाम बड़े अपडेट्स के लिए बने रहिए इसी लाइव पेज पर...

4:44 PM (4 महीने पहले)

राज्यसभा के उपसभापति ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात

Posted by :- Nitin

जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देने के बाद मंगलवार शाम को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस बारे में राष्ट्रपति भवन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जानकारी दी है.


 

3:50 PM (4 महीने पहले)

पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ को प्रॉपर सिक्योरिटी प्रोटोकल के साथ मिलेगा सरकारी बंगला

Posted by :- Nitin

जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने का बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. इसी बीच जानकारी आ रही है कि पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ को प्रॉपर सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के साथ लुटियंस जोन में आजीवन सरकारी आवास मिलेगा.

बताया जा रहा है कि उन्होंने टाइप 7 या टाइप 8 कैटेगरी का बंगला दिया जाएगा. वहीं, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को अकबर रोड पर आवास दिया गया है. जबकि एम. वेंकैया नायडू को तालकटोरा रोड पर आवास आवंटित किया गया है.

1:38 PM (4 महीने पहले)

जगदीप धनखड़ की 17 जुलाई को तबीयत बिगड़ गई थी

Posted by :- Nuruddin

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत को लेकर चल रही अटकलों के बीच पुष्टि हुई है कि 17 जुलाई को दिल्ली सरकार के एक आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. वे अपनी पत्नी और दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के साथ वटिका दौरे पर थे, तभी वे मंच पर अचानक गिर गए थे. इसके बाद उन्हें वहां से सहारा देकर बाहर ले जाया गया था.

1:30 PM (4 महीने पहले)

उनका समर्पण हमेशा याद रखा जाएगा, जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बोलीं कंगना

Posted by :- Nuruddin

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़े पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि देश और संसद के लिए धनखड़ ने जो समय और सेवा दी है, उसके लिए हम हमेशा उनके आभारी रहेंगे. कंगना ने उनके योगदान को सम्मानपूर्वक याद किया और कहा कि उनका यह समर्पण हमेशा याद रखा जाएगा.

 

Advertisement
1:04 PM (4 महीने पहले)

गृह मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन

Posted by :- Ritu Tomar

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. अब इसके बाद गृह मंत्रालय ने भी धनखड़ के इस्तीफे को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

 

12:20 PM (4 महीने पहले)

PM मोदी ने जगदीप धनखड़ के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर एक्स पोस्ट किया है और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है. उन्होंने कहा, "जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं."

 

12:11 PM (4 महीने पहले)

राष्ट्रपति मुर्मू ने जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर किया

Posted by :- Nuruddin

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. आगे की कार्यवाही के लिए गृह मंत्रालय को उनका इस्तीफा भेज दिया गया है. इस पर थोड़ी देर में नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है.

11:48 AM (4 महीने पहले)

बीजेपी के प्रवक्ता जैसे व्यवहार करते थे जगदीप धनखड़- कीर्ति आज़ाद

Posted by :- Nuruddin

टीएमसी सांसद कीर्ति आज़ाद ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि धनखड़ का कार्यकाल हमेशा विवादों से भरा रहा और वे बीजेपी के प्रवक्ता जैसे व्यवहार करते थे. कई सांसदों ने उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव तक पर हस्ताक्षर किए थे. अब जब उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है, तो उन पर भरोसा करना होगा, हालांकि वे कल बिल्कुल स्वस्थ लग रहे थे. कीर्ति आज़ाद ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की. (इनपुट - ऐश्वर्या पालीवाल)

11:09 AM (4 महीने पहले)

ये 1 अप्रैल नहीं है, मुझे यकीन करना पड़ेगा- कार्ति चिदंबरम

Posted by :- Nuruddin

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर हैरानी जताते हुए कहा, "ये 1 अप्रैल नहीं है, मुझे यकीन करना पड़ेगा कि वाकई ये हो रहा है." उन्होंने कहा कि देश को इस मामले में पारदर्शिता चाहिए. कार्ति ने स्वास्थ्य कारणों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति तो राजस्थान जाने वाले थे, ऐसे में सिर्फ बीमारी को वजह बताना संतोषजनक नहीं है. (इनपुट - ऐश्वर्या पालीवाल)

Advertisement
11:05 AM (4 महीने पहले)

यह बहुत दुखद और जो हुआ है वो सामान्य नहीं- इमरान प्रतापगढ़ी

Posted by :- Nuruddin

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह बहुत दुखद है और जो हुआ है वो सामान्य नहीं है... सरकार को इस पर खुलकर बात करनी चाहिए." उन्होंने इशारों में कहा कि ये सिर्फ स्वास्थ्य कारण नहीं हो सकते. प्रतापगढ़ी ने जेपी नड्डा के बयान को लेकर कहा, "ऐसी बात केवल चेयर यानी सभापति ही कह सकते हैं, कोई और नहीं."

11:00 AM (4 महीने पहले)

'आप कैसे कह सकते हैं कि कुछ रिकॉर्ड पर नहीं जाएगा?', जेपी नड्डा से पप्पू यादव का सवाल

Posted by :- Nuruddin

लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर सवाल उठाते हुए आजतक से कहा, "आप कैसे कह सकते हैं कि कुछ रिकॉर्ड पर नहीं जाएगा?" उन्होंने कहा कि ऐसा सिर्फ चेयर यानी सभापति ही कह सकते हैं.

10:56 AM (4 महीने पहले)

इस्तीफे पर पुनर्विचार नहीं करेंगे जगदीप धनखड़- सूत्र

Posted by :- Nuruddin

सूत्रों के मुताबिक, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार से साफ इनकार कर दिया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने परिवार से सलाह-मशविरा कर यह फैसला लिया और पूरी तरह से स्वास्थ्य कारणों की वजह से इस्तीफा दिया है. आज वे राज्यसभा की चेयर पर नहीं दिखेंगे, और उन्होंने यह भी तय किया है कि वे फेयरवेल स्पीच नहीं देंगे. (इनपुट - हिमांशु मिश्रा)

10:51 AM (4 महीने पहले)

इस्तीफा सिर्फ स्वास्थ्य कारणों से दिया गया मानना मुश्किल- सांसद एनके प्रेमचंद्रन

Posted by :- Nuruddin

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर रेवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने संदेह जताया है. उन्होंने कहा, "इसे मानना मुश्किल है कि इस्तीफा सिर्फ स्वास्थ्य कारणों से दिया गया है." प्रेमचंद्रन ने याद दिलाया कि धनखड़ ने ठीक एक दिन पहले ही पूरे सत्र की कार्यवाही को सहजता से संचालित किया था. उन्होंने कहा कि सिर्फ स्वास्थ्य कारण इस्तीफे का कारण नहीं हो सकते, इसके पीछे कोई राजनीतिक कारण या अन्य वजह हो सकती है. उनका बयान धनखड़ के इस्तीफे को लेकर राजनीतिक हलकों में नई चर्चाओं को जन्म दे रहा है.

10:43 AM (4 महीने पहले)

राजनीति में सब कुछ सामान्य लगता है, लेकिन ऐसा नहीं- कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत

Posted by :- Nuruddin

कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कहा, "हम ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करते हैं. राजनीति में सब कुछ सामान्य लगता है, लेकिन ऐसा नहीं है. अगर स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देना होता, तो मुझे लगता है कि वह ऐसा कर भी सकते थे."

Advertisement
10:42 AM (4 महीने पहले)

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजूजू और अर्जुन राम मेघवाल लोकसभा अध्यक्ष से मिलने पहुंचे

Posted by :- Nuruddin

सीनियर मंत्रियों की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजूजू और अर्जुन राम मेघवाल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने पहुंचे हैं.

10:40 AM (4 महीने पहले)

पार्लियामेंट हाउस कॉम्प्लेक्स में फ्लोर लीडर्स की मीटिंग शुरू

Posted by :- Nuruddin

संसद भवन परिसर में दोनों सदनों - लोकसभा और राज्यसभा - के सदन नेताओं की बैठक शुरू हो गई है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मौजूद हैं.

Advertisement
Advertisement