scorecardresearch
 

कम बजट में विदेश घूमने का मौका! बुक करें IRCTC का टूर पैकेज, यहां जान लें पूरी डिटेल

IRCTC Tour Package: अगर आपका सपना भी विदेश घूमना है और पैसे की वजह से आप नहीं प्लान कर पा रहे हैं तो आप IRCTC के टूर पैकेज के जरिए सस्ते में बुकिंग करके मॉरिसिश घूम सकते हैं. तो चलिए जानते हैं डिटेल.

Advertisement
X
Irctc Tour package
Irctc Tour package

IRCTC Tour Package: अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो आपने विदेश घूमने का भी मन बना रखा होगा. लेकिन कई बार बजट और कई बार जानकारी के कमी की वजह से प्लान नहीं बन पाता है. तो आप IRCTC टूर पैकेज बुक करके आसानी से विदेश घूम सकते हैं 

कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
आईआरसीटीसी का ये पैकेज 05 रात और 06 दिनों का होगा. जिसमें आपको मॉरीशस घूमने का मौका मिलेगा. आधिकारिक तौर पर मॉरीशस गणराज्य हिंद महासागर में एक द्वीप देश है, जो मेडागास्कर के पूर्व में पूर्वी अफ्रीका के दक्षिण पूर्वी तट से लगभग 2,000 किलोमीटर (1,100 समुद्री मील) दूर है.

यहां जाने पैकेज डिटेल
इस टूर पैकेज का नाम Let’s Explore Mauritius With Irctc Ex Lucknow है.  जिसमें आपको  मॉरीशस में कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. यह टूर पैकेज दो अलग-अलग दिनों के लिए है. आप अपनी सुविधा के अनुसार 13 अक्टूबर या 19 अक्टूबर के लिए पैकेज बुक कर सकते हैं.

कितने दिनों की होगी ट्रिप
यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन के लिए होगा.

Advertisement

पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज में आपको फ्लाइट से लखनऊ से मॉरीशस ले जाएगा जाएगा. सिंगल शेयरिंग के लिए टिकट 1,73,700 रुपये है. डबल शेयरिंग के लिए आपको 1,37,400 रुपये लगेंगे.  ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 1,37,200 लगेंगे. ट्रिप  में आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 104700 लगेंगे. वहीं, ट्रिप में  आपके साथ कोई 02-11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 1,03,300 रुपये लगेंगे.

बुकिंग के समय जरूरी डॉक्यूमेंट
6 महीने के लिए वैध पासपोर्ट
बुकिंग के समय पैन कार्ड की फोटोकॉपी

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 30 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 20 फीसदी रुपये काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 21-30 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 30 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 15 से 20 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 60 फीसदी काट कर दिया जाएगा.

अगर आप पैकेज शुरू होने के 8 से 14 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का 90 फीसदी काट कर दिया जाएगा.  वहीं, 08 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर आपको पैकेज कॉस्ट का एक भी रुपया नहीं दिया जाएगा.

Advertisement

किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप
8287930922

इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं बुक

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement