scorecardresearch
 

माता वैष्णो देवी के दर्शन के साथ कश्मीर घूमने का है प्लान? तो बुक करें ये पैकेज, रहना-खाना-घूमना होगा फ्री!

IRCTC Tour Package: अगर आप सुकून से अपने परिवार के साथ पहाड़ों पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए IRCTC का टूर पैकेज बेस्ट होगा. इस पैकेज में आपको जम्मू-कश्मीर सहित कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.

Advertisement
X
IRCTC Tour Package
IRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package: अगर आप अपनी डेली रूटीन से परेशान हो गए हैं तो आपको अपने लिए समय निकालकर, बैग पैक करके घूमने निकल जाना चाहिए. घूमने से आप अपने आपको बिल्कुल फ्रेश और एनर्जेटिक महसूस करेंगे. अगर पहाड़ों पर घूमने का मन है तो आप IRCTC के जम्मू-कश्मीर टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं. जिसमें आप कई जगहों पर घूमने का प्लान कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे बुक करना होगा टूर पैकेज.

यहां जानें पैकेज डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Splendid jammu and kashmir है. इस पैकेज में आपको 7 रात और 8 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत मुंबई से होगी. 

पैकेज में कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका
पैकेज में आपको वैष्णो देवी, गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर, सोनमर्ग घूमने का मौका मिलेगा.  

कितने दिनों की होगी ट्रिप
यह ट्रिप 07 रात और 08 दिनों की होगी. इस पैकेज की शुरुआत 21 सितंबर से होगी. 

कितना आएगा खर्च
इस पैकेज को बुक करने के लिए आपके 61,100 रुपये खर्च होंगे. इस पैकेज में सिंगल शेयरिंग का किराया 80400 है. आपको ट्विन शेयरिंग के लिए ₹64000, ट्रिपल शेयरिंग के लिए 61100 रुपये खर्च करने होंगे. अगर इस ट्र्रिप में आपके साथ कोई 5 साल से 11 साल तक का बच्चा जाता है और उसके लिए आप अलग से बेड लेते हैं तो उसके लिए आपको 49,100 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है और आप उसके लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो आपको 44,200 रुपये लगेंगे. वहीं, 2 से 4 साल के बच्चे के लिए अलग से बेड नहीं लेने पर आपके 34200 अलग से खर्च होंगे. 

Advertisement

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?

  • वापसी हवाई किराया 
  • सभी पर्यटन स्थलों पर शेयरिंग आधार पर नॉन-एसी टेम्पो ट्रैवलर/वाहन
  • होटल में श्रीनगर में 3 रातें, 1 रात हाउसबोट (श्रीनगर), पहलगाम में एक रात और कटरा में दो रात ठहरने का मौका मिलेगा.
  • सुबह का नाश्ता और रात का खाना
  • प्रतिदिन एक लीटर पानी की बोतल.
  • डल झील/निजेन झील पर एक घंटे की शिकारा सवारी
  • श्रीनगर से जम्मू हवाई अड्डे तक स्थानीय टूर गाइड

पैकेज में क्या-क्या नहीं मिलेगा?

  • दिन का खाना
  • स्मारक/यात्रा स्थलों/दर्शनीय स्थलों के लिए प्रवेश टिकट
  • पहलगाम में यूनियन वाहन शुल्क
  • जहां टेंपो ट्रैवलर को अनुमति नहीं है वहां से छोटे वाहन शुल्क
  • टट्टू की सवारी
  • भोजन पहले से फिक्स है, मेनू का ऑप्शन नहीं मिलेगा. 
  • किसी भी रूम सर्विस/मिनी बार का शुल्क लिया जाएगा.
  • कोई भी खर्च जैसे कपड़े धोने का खर्च, वाइन, मिनरल वाटर, भोजन और ड्रिंक के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे.
  • कर्फ्यू, दुर्घटनाएं, चोट, देरी से या रद्द उड़ानों के लिए IRCTC जिम्मेदार नहीं होगा.

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 30 फीसदी काट कर दिए जाएंगे.
पैकेज शुरू होने से 15 से 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 55 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 08 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 80 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 7 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का एक रुपया भी नहीं दिया जाएगा.

Advertisement

किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
9321901811
8287931660

इस ईमेल आईडी पर ले सकते हैं हेल्प
swathis.poojary@irctc.com

यहां क्लिक करके डायरेक्ट करें बुकिंग

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement