scorecardresearch
 

सिर्फ ₹16000 में माता-पिता को कराएं 6 तीर्थस्थानों के दर्शन, 10 दिन की होगी ट्रिप, जानें डिटेल

IRCTC Tour Package: परिवार के साथ अगर आप लॉन्ग वीकेंड पर जाना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. IRCTC ने एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. इसमें एक साथ 6 तीर्थ यात्रा पर दर्शन का अवसर मिलेगा. आइए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज और कितना आएगा खर्च.

Advertisement
X
IRCTC Tour package
IRCTC Tour package

IRCTC Tour Package: अपने माता-पिता या दादा-दादी को तीर्थ स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. दरअसल, IRCTC ने एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में आप एक साथ कई जगहों के दर्शन कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कितना आएगा खर्च.

यहां जानें ट्रिप डिटेल
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम Punya Kshetra Yatra है.  इस पैकेज में आपके रहने-खाने और घूमने का भी इंतजाम होगा. आइए जानते हैं पैकेज की डिटेल्स.

कितने दिन की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप पैकेज 9 रात और 10 दिनों की होगी. इस ट्रिप की शुरुआत हैदराबाद से होगी.

पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
अगर आप स्लीपर क्लास में टिकट बुक करते हैं तो आपको 16,800 खर्च आएगा. वहीं, थर्ड एसी में टिकट बुक करने पर 26,650 रुपये और 2 AC में टिकट बुक करने पर 34,910 खर्च होंगे. 

IRCTC Tour Package

कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका

  • पुरी: भगवान जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर
  • गया: विष्णुपद मंदिर
  • वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर और गलियारा, काशी विशालाक्षी और अन्नपूर्णा देवी मंदिर। सायंकालीन गंगा आरती  
  • अयोध्या: राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी और सरयू नदी पर आरती
  • प्रयागराज : त्रिवेणी संगम

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 250 रुपये काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 08 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 04  से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप ट्रिप शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज बुक करते हैं तो आपको एक रुपया भी नहीं मिलेगा.

Advertisement

कब शुरू होगी ट्रिप?
यह पैकेज की शुरुआत 11 दिसंबर से होगी.

किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप
8287923338
9701360701
9281495845

इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं बुक

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement