scorecardresearch
 

परिवार के साथ करें तिरुपति, रामेश्वरम-कन्याकुमारी समेत इन जगहों के दर्शन, बजट में होगी ट्रिप, चेक करें डिटेल

IRCTC Tour Package: दक्षिण भारत घूमने के लिए आईआरसीटीसी ने एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. अगर आप कम बजट में अपने परिवार के साथ कई जगहों पर घूमने का प्लान करना चाहते हैं तो ये पैकेज बुक करना चाहिए. तो चलिए बताते हैं कितना आएगा खर्च.

Advertisement
X

IRCTC Tour Package: दक्षिण भारत का संगीत, नृत्य, संस्कृति, मूर्तिकला, परिधानों का समृद्ध इतिहास रहा है. जो दक्षिण पूर्व एशिया में भी फैला हुआ है. तमिलनाडु और केरल राज्यों में प्रचलित प्रतिष्ठित मंदिर शैली भी काफी प्रसिद्ध है. इसके साथ दक्षिण भारत में घूमने की कई जगह हैं. तो अगर आप अपने परिवार के साथ लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कितना आएगा खर्च.

यहां जानें ट्रिप डिटेल
IRCTC ने तिरुपति, रामेश्वरम-कन्याकुमारी  समेत कई जगहों पर घूमने के लिए एक टूर  पैकेज लॉन्च किया है. इस टूर पैकेज का नाम Dakshin Darshan Yatra है. इस पैकेज में आपके  रहने-खाने और घूमने का भी इंतजाम होगा. तो चलिए आपको बताते हैं कैसे बुक कर  सकते हैं पैकेज और कितना आएगा खर्च.

कितने दिनों की होगी ट्रिप
यह ट्रिप पैकेज 10 रात और 11 दिनों की होगी. इस ट्रिप की शुरुआत इंदौर से होगी.

कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका

  • तिरुपति: तिरुपति बालाजी मंदिर और पद्मावती मंदिर.
  • रामेश्वरम: रामनाथस्वामी मंदिर.
  • मदुरै: मीनाक्षी मंदिर.
  • कन्याकुमारी: विवेकानंद रॉक मेमोरियल, गांधी मंडपम, कन्याकुमारी मंदिर और सूर्यास्त (स्वयं द्वारा)
  • त्रिवेंद्रम: पद्मनाभस्वामी मंदिर.

पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
अगर आप स्लीपर क्लास में टिकट बुक करते हैं तो आपको 18,000 खर्च आएगा. वहीं, थर्ड एसी में टिकट बुक करने पर 29,500 रुपये और 2 AC में टिकट बुक करने पर 39,000 खर्च होंगे. 

Advertisement

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 250 रुपये काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 08  से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 04  से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप ट्रिप शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज बुक करते हैं तो आपको एक रुपया भी नहीं मिलेगा.

कब शुरू होगी ट्रिप
यह पैकेज की शुरुआत 16 दिसंबर से होगी.

किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप
0731-2522200 9321901866
9321901865
8287931723

इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं बुक

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement