scorecardresearch
 

पहले सफर कर लें, बाद में चुकाएं टिकट के पैसे, IRCTC ऐप में आ रही नई सुविधा

Indian Railways: कई बार ऐसा होता है कि हम कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे होते हैं, लेकिन टिकट बुंकिग के लिए हमारे अकाउंट में उस वक्त पैसे नहीं होते और हमें यात्रा का प्लान ड्रॉप करना पड़ता है. लेकिन अब ऐसी ही परिस्थितियों के लिए IRCTC आपके लिए लाया है ट्रैवल नाउ पे लेटर का ऑप्शन. जानें कैसे आप उठा सकते हैं इस सुविधा का लाभ.

Advertisement
X
IRCTC allow travel now pay later option for travelers (Representational Image)
IRCTC allow travel now pay later option for travelers (Representational Image)

भारतीय रेल में हर रोज बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. त्योहारों के सीजन में ये भीड़ और बढ़ जाती है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे लगातार प्रयास करता रहता है. अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी ने यात्रियों के लिए एक नई सुविधा लॉन्च की है. इस नई सुविधा के साथ यात्रियों के पास ऑप्शन होगा कि वो ट्रेन की टिकट अभी बुक करके बाद में भी पेमेंट कर सकते हैं. 

दरअसल, CASHe ने आईआरसीटीसी ने साथ पार्टनरशिप की है.  इस पार्टनरशिप से रेल यात्रियों को ट्रैवल नाउ, पे लेटर (TNPL) की सुविधा मिलेगी. इसका मतलब है कि ग्राहक खाते में बिना पैसे के भी रेलवे टिकट की बुकिंग (Railway Ticket Booking TNPL) कर सकते हैं और बाद में EMI के रूप में 3 से 6 महीने के अंदर टिकट के पैसों का भुगतान कर सकते हैं. ये सेवा यात्रियों को आईआरसीटीसी के रेल कनेक्ट ऐप पर मिलेगी. ट्रैवल नाउ और पे लेटर की सुविधा का यूज आप तत्काल और नॉर्मल दोनों तरह के टिकट बुकिंग के लिए कर सकते हैं. 

बिजनेस टुडे से बातचीत में CASHe ने बताया कि TNPL ऑप्शन के जरिए यात्री आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं. टिकट बुकिंग के बाद EMI का ऑप्शन यूजर को IRCTC एप के चेकआउट पेज पर मिलेगा. CASHe के फाउंडर वी रमन कुमार के मुताबिक, CASHe की आईआरसीटीसी की साझेदारी से CASHe को लाखों लोगों तक पहुंचने में मदद मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि ट्रैवल नाउ पे लेटर योजना के साथ, हम ग्राहकों के लिए भुगतान सुविधा को और आसान बनाएंगे. 

Advertisement

आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे की एक सहायक कंपनी है जो खानपान, पर्यटन और ऑनलाइन टिकट संचालन को संभालती है. आईआरसीटीसी यात्रा ऐप के 90 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं और प्रति दिन 1.5 मिलियन से अधिक रेलवे टिकट बुकिंग की क्षमता है. 

 

Advertisement
Advertisement