scorecardresearch
 

IRCTC दे रहा काशी, पुरी और गंगासागर घूमने का मौका, जानिए रूट और टूर बुकिंग की डिटेल्स

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी समय-समय पर टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इसी कड़ी में अब पुरी में जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क सूर्य मन्दिर, गंगा सागर तीर्थ, कोलकाता में काली माता मंदिर, बैजनाथ में बैजनाथधाम ज्योर्तिलिंग, गया में महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मन्दिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और कॉरिडोर घूमने का शानदार मौका दे रहा है. आइए जानते हैं इस टूर पैकेज की डिटेल्स.

Advertisement
X
IRCTC Tour Package (Representational Image)
IRCTC Tour Package (Representational Image)

IRCTC Tour Package, Bharat Gaurav Train: भारत में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. यही वजह है कि आईआरसीटीसी लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित पर्यटन स्थलों के साथ-साथ धार्मिक स्थलों के भी भ्रमण के टूर पैकेज का संचालन करता रहता है. इसी क्रम में इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) भारत गौरव विशेष ट्रेन से पुरी-गंगा सागर यात्रा का फाल्गुन माह में संचालन करने जा रहा है. 

जालंधर से शुरू होने वाला नौ रात और 10 दिनों का यह टूर पैकेज 16 फरवरी से 25 फरवरी तक संचालित किया जाएगा. जिसमें काशी विश्वनाथ और जगन्नाथ पुरी सहित देश के कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों का दर्शन और भ्रमण कराया जाएगा. यह टूर पंजाब के जालंधर सिटी से शुरू हो रहा है, लेकिन इस टूर में खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश के भी कई महत्वपूर्ण स्टेशनों को बोर्डिंग प्वाइंट बनाया गया है, जहां से पर्यटक अपनी यात्रा को शुरू कर सकते हैं.

इन धार्मिक स्थलों का कराया जाएगा भ्रमण और दर्शन
इस टूर पैकेज के अन्तर्गत पुरी में जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क सूर्य मन्दिर, गंगा सागर तीर्थ, कोलकाता में काली माता मंदिर, बैजनाथ में  बैजनाथधाम ज्योर्तिलिंग, गया में महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मन्दिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और कॉरीडोर के दर्शन हेतु यात्रा कराई जाएगी.

Advertisement

यूपी के इन स्टेशनों से भी ट्रेन में बैठने की मिलेगी सुविधा
इस ट्रेन में बैठने की सुविधा उत्तर प्रदेश के भी कई स्टेशनों से की गई है. यह सुविधा अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर तथा लखनऊ से उपलब्ध है. इस पैकेज में 3एसी क्लास यात्रा, नाश्ता और दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन मिलेगा. वहीं,  नॉन एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण करया जाएगा. 

जानिए कितना होगा किराया?
इस टूर पैकेज के सुपीरियर बजट में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 34390 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं, दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 26450 रुपये प्रति व्यक्ति है. रात्रि विश्राम-बजट होटल में एसी रूम और वॉश एन चेंज- बजट होटल में नॉन एसी रूम की सुविधा दी जाएगी. वहीं, स्टैंडर्ड बजट में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 30270 रुपये प्रति व्यक्ति है. दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 23280 रुपये प्रति व्यक्ति है. इस बजट मे रात्रि विश्राम-बजट होटल में नॉन एसी रूम एवं वॉश एन चेंज- बजट होटल में मल्टी शेयरिंग नॉन एसी रूम की सुविधा मिलेगी.

इस तरह से करें बुकिंग
बुकिंग के संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी. इसमें LTC की सुविघा भी उपलब्घ है. उन्होंने आगे बताया कि उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.साथ ही अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गए मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं. 

Advertisement
  •  
  • लखनऊ- 8287930908/8287930902
  • कानपुर- 8595924298/ 8287930930 
  • आगरा- 8287930920
  • ग्वालियर- 8595924299
  • झांसी- 8595924291/8595924300
  • मथुरा- 8287931792

 

Advertisement
Advertisement