IRCTC Tour Package: अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपके लिए सस्ते में अमृतसर घूमने का मौका है. दरअसल, IRCTC की तरफ से अमृतसर और वाघा बॉर्डर घूमने के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया गया है. इसके लिए हर वीकेंड पर स्वर्ण शताब्दी (12029-12030) एक्सप्रेस चलाई जाएगी. आप वीकेंड पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने का प्लान कर सकते हैं. यह पैकेज हर शुक्रवार और शनिवार के लिए है. तो चलिए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज.
क्यों प्रसिद्ध है अमृतसर?
अमृतसर सिखों के लिए महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है. औपचारिक रूप से यह हरमंदिर साहिब के रूप में जाना जाता है, यह सबसे बड़ा और सबसे पुराना गुरुद्वारा है. स्वर्ण मंदिर अमृतसर के केंद्र में स्थित है, जहां हर दिन हज़ारों श्रद्धालु आते हैं. मंदिर एक तालाब के बीच में बसा है जिसे अमृत सरोवर नाम दिया गया है. तालाब के नाम पर ही शहर का नाम रखा गया है.
यहां जानें पैकेज डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम New Delhi Amritsar है. यह पैकेज दो दिनों की होगा. इस ट्रिप की शुरुआत दिल्ली से होगी. जिसमें आपको वाघा बॉर्डर भी घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में आपके घूमने, रहने और खाने की व्यवस्था होगी.
कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 1 रात और 2 दिनों की होगी. पैकेज बुक करने के लिए आपको 7,425 रुपये खर्च आएगा.
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका
इस टूर पैकेज में आपको अमृतसर और वाघा बॉर्डर घूमने का मौका मिलेगा.
कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज में अगर आप कंफर्ट क्लास में सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपका खर्च 13980 रुपये आएगा. डबल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपका खर्च 8810 रुपये आएगा. ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपका खर्च 7425 रुपये आएगा. वहीं, आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके टिकट के लिए 6,225 रुपये लगेगा. वहीं, 5 से 11 साल के बच्चे के लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो उसके लिए 5,720 का खर्च आएगा.
यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 250 रुपये काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 08 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 04 से 07 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का एक रुपया भी नहीं दिया जाएगा.
किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
9717641764
9717648888
इसके अलावा किसी भी सहायता के लिए
के लिए आप www.irctctourism.com पर जा सकते हैं.