IRCTC Tour Package: टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी वक्त-वक्त पर टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इन पैकेज के तहत आपको देश-विदेश के अलग-अलग टूरिस्ट स्थानों और धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलता है. इसी कड़ी में अब IRCTC आपको लद्दाख घूमने का मौका दे रहा है. इस पैकेज के लिए आईआरसीटीसी ने अलग-अलग तारीखें तय की हैं. अगला बैच 08 जुलाई के लिए बुकिंग करा सकता है. इसके बाद आप 15 या 29 जुलाई की भी बुकिंग करा सकते हैं.
6 रातों और सात दिन के इस पैकेज की शुरुआत नई दिल्ली से होगी. आपको फ्लाइट द्वारा दिल्ली से लद्दाख लाया जाएगा. इसके लिए सुबह साढ़े छह बजे दिल्ली से फ्लाइट बोर्ड करनी होगी. इसके बाद आप 07:50 के करीब लद्दाख पहुंचेंगे. आपको इस पैकेज के तहत लेह, नुब्रा घाटी और पैंगोंग का इलाका घूमने का मौका मिलेगा.
पहले दिन आप लेह एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से आपको होटल ट्रांसफर किया जाएगा. दिनभर आप होटल में आराम करेंगे. इसके बाद आप शाम को लोकल मार्केट घूमने जा सकते हैं. रात के स्टे की व्यवस्था लेह के होटल में ही जाएगी.
दूसरे दिन सुबह ब्रेकफास्ट के बाद आप लेह-श्रीनगर हाईवे पर साइटसींग के लिए जाएंगे. इसके बाद आप लेह पैलेस में शांति स्तूपा के दर्शन करने जाएंगे. आप दूसरे दिन गुरुद्वारा पत्थर साहिब, हॉल ऑफ फेम, मैगनेटिक हिल जैसे स्थानों पर घूमने जाएंगे. पूरे दिन घूमने के बाद आप शाम को वापस होटल लौटेंगे और यहीं नाइट स्टे करेंगे. आपके ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की होगी.
तीसरे दिन सुबह ब्रेकफास्ट के बाद आप नुर्बा वैली के लिए रवाना होंगे. यहां आपको कैंप में रुकने का मौका मिलेगा. इसके बाद आप लंच करेंगे और आसपास के गांव घूमेंगे. इस दिन आपको ऊंट की सवारी का भी लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. हालांकि, इसके किराए का भुगतान पैकेज में शामिल नहीं है. इसके बाद आप नुब्रा में ही नाइट स्टे करेंगे.
चौथे दिन सुबह ब्रेकफास्ट के बाद टर्टुक घाटी के लिए रवाना होंगे. रास्ते में आप सियाचिन वॉर मेमोरियल, थांग जीरो प्वाइंट घूमेंगे. इसके बाद आपके लंच की व्यवस्था टर्टुक गांव में की जाएगी. लंच के बाद आप टर्टुक गांव के इलाकों में घूम सकेंगे. पूरा दिन टर्टुक में घूमने के बाद आप नुर्बा वापस आएंगे. यहां आप एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और रात का स्टे आपका नुर्बा में ही होगा.
पांचवें दिन सुबह ब्रेकफास्ट के बाद आप पेंगोंग के लिए रवाना होंगे. पूरा दिन आप पेंगोंग में समय बिताएंगे. इसके बाद, आपके लिए रात में रुकने की व्यवस्था भी पैंगोंग में ही की जाएगी.
छठे दिन सुबह आप पैंगोंग लेक पर सूरज उगने का बेहतद सुंदर नजारा देखेंगे. फिर ब्रेकफास्ट के बाद आप वापस लेह के लिए रवाना होंगे. रास्ते में आप अलग-अलग टूरिस्ट स्थानों पर घूमेंगे. इसके बाद लेह पहुंचने के बाद आप होटल में चेक इन करेंगे. शाम को आप लेह के लोकल स्थानों पर घूमेंगे. रात में रुकने की व्यवस्था लेह में ही होगी.
सातवें दिन आप सुबह ब्रेकफास्ट के बाद लेह एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और दिल्ली के लिए फ्लाइट बोर्ड करेंगे.
जानें कितना होगा किराया
अगर आप अकेले के लिए बुकिंग कर रहे हैं तो आपको 53,900 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, दो लोगों की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 46,900 रुपये खर्च करने होंगे. तीन लोगों की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 46,100 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. वहीं, अगर ट्रिप पर आपके साथ कोई बच्चा है तो बेड सहित बुकिंग के लिए आपको प्रति बच्चा 44,500 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा बिना बेड की बुकिंग के लिए आपको प्रति बच्चा 38,600 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, 2 से 4 साल के बच्चे की बुकिंग के लिए आपको 26,300 रुपये खर्च करने होंगे.
यहां करें कॉन्टेक्ट डिटेल्स
इस पैकेज से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप 9717641764, 9717648888 पर कॉल कर सकते हैं. वहीं, आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक साइट से बुकिंग करा सकते हैं.