scorecardresearch
 

घूमने का बना रहे हैं प्लान? IRCTC से सस्ते में बुक करें होटल, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

IRCTC ऐप से आप कई बार रेल टिकट बुक कर चुके होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईआरसीटीसी ऐप से सस्ते में होटल की बुकिंग भी की जा सकती है. आइए जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस.

Advertisement
X
IRCTC Hotel Booking
IRCTC Hotel Booking

IRCTC Hotel Booking: भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं. आपने भी कई बार रेल यात्रा की होगी. जब भी हम कहीं बाहर जाते हैं तो अच्छा और सस्ता होटल बुक करना सबसे बड़ा टास्क होता है. कई बार ज्यादा पैसे खर्च करने के बाद भी अच्छे होटल नहीं मिल पाते और डेस्टिनेशन पर पहुंचकर परेशानी होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि IRCTC ऐप या वेबसाइट के जरिए ट्रेन टिकट के साथ-साथ होटल भी बुक कर सकते हैं.

अपने बजट के अनुसार बुक करें होटल
IRCTC ऐप के जरिए आप रेल टिकट के अलावा, बस की टिकट, फ्लाइट टिकट, ट्रेन में खाना और होटल बुक कर सकते हैं.  इस ऐप से आप आसानी से मिनटों में होटल बुक करके अपनी यात्रा को सुविधाजनक बना सकते हैं.  इस ऐप के जरिए आप थ्री स्टार से लेकर फाइव स्टार होटल तक के कमरे बुक कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस.

ऐसे बुक करें IRCTC होटल

  • सबसे पहले www.irctctourism.com वेबसाइट पर जाएं. इसके अलावा आप अपने फोन में भी IRCTC Rail connect ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
  • यहां आप Hotels पर क्लिक करें.
  • Hotels पर क्लिक करते ही आपको अपना डेस्टिनेशन चुनने का ऑप्शन मिलेगा.
  • इसके बाद आपको Check In और Check Out डेट सेलेक्ट करना होगा.
  • Date selection के बाद आपको कितने रूम और कितने गेस्ट के लिए लेना है सेलेक्ट करना होगा.
  • इसके बाद आपको search ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • Search पर  क्लिक करते ही आपको कई होटल के ऑप्शन दिख जाएंगे.
  • आप अपनी पसंद के होटल चुनने के लिए  Filter भी लगा सकते हैं.
  • अपनी पसंद की होटल बुक करने के लिए continue to book पर क्लिक करें.
  • यहां आप IRCTC ID और पासवर्ड या Guest user के जरिए login कर सकते हैं.
  • Login के बाद  आपको गेस्ट डिटेल्स भरने होंगे. 
  • डिटेल्स भरने के बाद make payment पर क्लिक करें. 
  • Make payment पर क्लिक करते ही आपके फोन पर एक OTP आएगा.
  • OTP दर्ज करते ही पेमेंट के कई ऑप्शन (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और वॉलेट) दिख जाएंगे.
  • आप अपनी पसंद अनुसार पेमेंट कर अपने लिए होटल बुक कर लें.
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement