दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के अंतरराज्यीय नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के तीन प्रमुख तस्करों प्रदुमन राय (30), धनंजय कुमार (35) और संतोष कुमार (37) को विशाखापट्टनम से गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई 2024 में हुई एक गांजा जब्ती मामले की जांच के बाद हुई.
दरअसल, दिसंबर 2024 में दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट स्थित एक कूरियर गोदाम से 52 किलो उच्च गुणवत्ता वाला गांजा बरामद किया गया था. इस बरामदगी के बाद पुलिस ने तस्करी नेटवर्क की गहराई से जांच शुरू की, जिसमें फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की तलाश की गई. जांच के दौरान एक संदिग्ध को हरियाणा से पकड़ा गया.
यह भी पढ़ें: UP: गांजा तस्करी के लिए ओडिशा में की शादी... सप्लाई करते पकड़े गए साले-ससुर और दामाद, चारों गिरफ्तार
पूछताछ में उसने बिहार के पटना निवासी धनंजय कुमार का नाम बताया, जो इस नेटवर्क का मुख्य आपूर्तिकर्ता था. इसके बाद मार्च में पुलिस टीम ने विशाखापट्टनम में छापेमारी कर धनंजय कुमार को 28 मार्च को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर उसके दो सहयोगी प्रदुमन और संतोष को भी उसी शहर से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे एक संगठित ड्रग सप्लाई सिंडिकेट का हिस्सा हैं. यह सिंडिकेट गांजा की आपूर्ति ओडिशा-आंध्र प्रदेश बॉर्डर से करता था और उसे दिल्ली तक कूरियर सेवा के माध्यम से पहुंचाता था. वहां से इसे आगे डीलरों को सप्लाई किया जाता था.
7 जून को तीनों को दिल्ली की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी पटना के निवासी हैं और इनका आपराधिक रिकॉर्ड भी है. अब पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.