scorecardresearch
 

UP: गांजा तस्करी के लिए ओडिशा में की शादी... सप्लाई करते पकड़े गए साले-ससुर और दामाद, चारों गिरफ्तार

उड़ीसा में शादी कर गांजा तस्करी करने वाले युवक को बांदा पुलिस ने साले-ससुर सहित गिरफ्तार किया है. हमीरपुर निवासी अलखराम कुशवाहा ने उड़ीसा के तस्कर परिवार में शादी कर नेटवर्क बनाया था. चारों आरोपी ट्रेन से गांजा लाकर बांदा व आसपास सप्लाई करते थे. पुलिस ने 36 किलो गांजा बरामद किया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी के एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसकी कहानी चौंकाने वाली है. मटौंध पुलिस ने चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 36 किलोग्राम से अधिक अवैध गांजा बरामद हुआ है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस गिरोह में शामिल एक आरोपी ने जानबूझकर ओडिशा में शादी की थी, ताकि वहां के स्थानीय तस्कर नेटवर्क से जुड़कर नशे का व्यापार कर सके.

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार मुख्य आरोपी की पहचान अलखराम कुशवाहा, निवासी मौदहा थाना क्षेत्र, जनपद हमीरपुर के रूप में हुई है. अलखराम ने उड़ीसा के सोनपुर जिले के तरभा थाना क्षेत्र में रहने वाले सोना रतन राणा की बेटी से विवाह किया था. अलखराम की सोना रतन से पहचान गांजा लाने के सिलसिले में हुई थी, जो बाद में संबंधों में बदल गई और शादी तक पहुंच गई.

यह भी पढ़ें: बांदा में बकरीद से पहले हैरान कर देने वाली चोरी, लग्जरी कार में दो बकरे लेकर चंपत हुए चोर

सोना रतन राणा और उसके दो भतीजे शिवप्रसाद और विशेषण राणा पहले से ही गांजा तस्करी में लिप्त थे. शादी के बाद अलखराम ने ससुर और सालों के साथ मिलकर उड़ीसा से गांजे की तस्करी का नेटवर्क खड़ा किया. चारों आरोपी उड़ीसा से ट्रेन द्वारा बिहार और मध्य प्रदेश के रास्ते होते हुए बांदा, चित्रकूट, महोबा और हमीरपुर जैसे बुंदेलखंड के जिलों में गांजा की आपूर्ति करते थे.

Advertisement

बांदा पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान चारों तस्करों को धर दबोचा. पकड़े गए तस्करों में से तीन उड़ीसा के निवासी हैं जबकि अलखराम हमीरपुर का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि अलखराम पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

बांदा एसपी मीडिया सेल की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और गांजा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement