scorecardresearch
 

एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, 5 स्टार होटल जैसा लुक! ऐसा दिखेगा पुरी रेलवे स्टेशन

ओडिशा के पुरी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है. इस स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट की तरह वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. स्टेशन के अंदर खाने-पीने के नामी गिरामी आउटलेट्स होंगे. वहीं, बाहर से देखने पर एयरपोर्ट किसी राजमहल से कम नहीं दिखेगा.

Advertisement
X
Puri railway station design
Puri railway station design

अमृत योजना के तहत ओडिशा के पुरी रेलवे स्टेशन के कायाकल्प की आधारशिला रखी गई थी. इस स्टेशन के पुनर्विकास के लिए निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. रेलवे की तरफ से इसके लिए डिजाइन भी जारी किया जा चुका है. वीडियो में पुरी स्टेशन का आर्किटेक्चर किसी 5 स्टार होटल और राजमहल से कम नहीं लग रहा है.

बेहतरीन लाइटिंग और एंपल पार्किंग की व्यवस्था

स्टेशन पर लाइटिंग की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा. लाइंटिंग ऐसी होगी कि दूर से देखने पर रेलवे स्टेशन चमकता हुआ नजर आएगा. इसके पुनर्विकास में पार्किंग को लेकर भी खासा ध्यान दिया जाएगा. एंपल पार्किंग की व्यवस्था होगी. एंट्री गेट का भी आर्किटेक्चर बेहद खास है. पुरी स्टेशन में एंट्री लेते हुए आपको लगेगा कि आप किसी राजमहल में आ चुके हैं. रेल मंत्रालय ने इसके मॉडल का वीडियो शेयर किया है.

एयरपोर्ट्स की तरह हाईटेक सुविधाएं

पुरी रेलवे स्टेशन के हर हिस्से-कोने हिस्से को हाईटेक बनाया जाएगा. यहां यात्रियों को एयरपोर्ट्स की ही तरह वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. स्टेशन के अंदर अंदर खाने-पीने के नामी गिरामी आउटलेट्स होंगे. एयरपोर्ट की तरह यात्री यहां भी शॉपिंग कर सकेंगे. बड़े ब्रांड्स के शॉपिंग आउटलेट्स होंगे. यात्रियों के मनोरंजन के लिए जगह-जगह LED  स्क्रीन्स भी लगाए जाएंगे. वहीं, बाहर से देखने पर ये स्टेशन किसी राजमहल या शॉपिंग मॉल जैसे नजर आएगा.

Advertisement

रिडेवलपमेंट में खर्च होंगे 161.50 करोड़ रुपये 

सरकार ने पुरी को एक लोकप्रिय पर्यटल स्थल बनाने का लक्ष्य रखा हुआ है. यहां का जगन्नाथ मंदिर पूरी दुनिया में लोकप्रिय है. दूर-दूर से भक्त भगवान जगन्ननाथ का दर्शन करने के लिए यहां पहुंचते हैं. यहां पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं का डेस्टिनेशन प्वाइंट पुरी स्टेशन है. ऐसे में इस रेलवे ने पुरी स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के फैसला किया था. इस स्टेशन के रिडेवलपमेंट में 161.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यहां यात्रियों को हर तरह की विश्वस्तरीय सुविधाएं दी जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement