scorecardresearch
 

Indian Railways: कोहरे ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें, 3 महीने के लिए रद्द हुईं 18 ट्रेनें

Train Cancellation Due To Fog: कोहरे के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल किया है साथ ही कई के फेरे भी कम कर दिए हैं. ऐसे में शादियों में जाने वाले यात्रियों को अपनी प्रीबुक्ड टिकट कैंसिल करानी पड़ी है. आइए देखते हैं यात्रियों का क्या कहना है...

Advertisement
X
Train Cancelled due to fog
Train Cancelled due to fog

Train Cancelled: शादियों के सीजन में समारोह में शिरकत होने वाले यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि भीषण कोहरे को देखते हुए रेलवे ने डेढ़ दर्जन ट्रेनें तीन महीने के लिए कैंसिल कर दी हैं. ऐसे में करीब 5000 रेल यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा जिन्होंने पहले से अपने टिकट का रिजर्वेशन करा लिया था और जिन्होंने टिकट कैंसिल कराया है उन यात्रियों को दूसरी अन्य ट्रेनों में कन्फर्मेशन नहीं मिल रहा है.

रेलवे ने इन ट्रेनों को किया निरस्त:

  • गाड़ी संख्या 12873 हाटिया से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन. 
  • गाड़ी संख्या 14218 चंडीगढ़-प्रयागराज संगम 
  • ऊंचाहार एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14005
  • गाड़ी संख्या 22197 लिक्षवी एक्सप्रेस 

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- कोलकाता एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनें सूची में शामिल की गई हैं. वहीं, इसके अलावा प्रयागराज जंक्शन और उत्तर मध्य रेलवे के कई रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 26 ट्रेनों के फेरे रेलवे ने कम कर दिए हैं यानी जो ट्रेनें प्रतिदिन चल रही थीं, उसमें से कुछ ट्रेनें सप्ताह में 3 से 4 दिन ही चलेंगी जिसमें अजमेर- सियालदह एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, दिल्ली -आजमगढ़ छपरा- दुर्ग सारनाथ जैसी ट्रेनों के नाम शामिल किये गए हैं. 

नहीं काम आई फॉग सेफ डिवाइस 

रेलवे कोहरे से निपटने के लिए फॉग सेफ डिवाइस में हर साल पैसे खर्च करती है लेकिन इस बार भी कोहरे ने ट्रेनों पर ब्रेक लगाना शुरू कर दिया है. रेलवे का दावा था कि कोहरे से निपटने के लिए फॉग सेफ डिवाइस इंजन में लगा दी गई है और बताया था कि यहां से गुजरने वाली 978 ट्रेनों में यह डिवाइस लगाई गई है जिससे लोको पायलट को सिग्नल और ट्रैक के क्लीयरिंग का संकेत डेढ़ किलोमीटर पहले ही मिल जाएगा. लेकिन कोहरे ने इस डिवाइस को भी फेल कर दिया है.

Advertisement

ट्रेन रद्द होने से शादी में पहुंचना हुआ मुश्किल:

ट्रेनों के रद्द होने से शादियों के सीजन में अपने रिश्तेदारों, परिवारों के बीच पहुंचने में लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. यात्री पवन मिश्रा के करीबी रिश्तेदार के यहां शादी के लिए इन्होंने एक ट्रेन में रिजर्वेशन कराया था लेकिन ट्रेन निरस्त होने के कारण इनको टिकट कैंसिल कराना पड़ा और दूसरी ट्रेन में इनका टिकट कंफर्म नहीं हो रहा है जिस वजह से काफी दिक्कत हो गई है. अब इन्होंने बस से जाने का मन बनाया है. वही हाल कौशल का भी है. ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों में काफी नाराजगी भी है.


 

Advertisement
Advertisement