कोरोना संकट के बीच हर कोई एकजुट होने की कोशिश कर रहा है, प्रयास है कि इस महामारी के खिलाफ साथ में लड़ा जाए. इसी बात को समझते हुए अब भारतीय रेलवे की तरफ से बड़ी राहत दी गई है. ऐलान किया गया है कि अब आम नागरिकों का RT PCR टेस्ट मुफ्त में ही किया जाएगा. जो भी शख्स भारतीय रेलवे का कर्मचारी नहीं है, लेकिन उनके कैंप में इलाज के लिए आएगा, उनका RT PCR टेस्ट फ्री में होगा और वहीं उनको दी जाने वाली कोविड डाइट पर भी कोई चार्च नहीं लगेगा.
कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला
जारी किए गए बयान में कहा गया है कि भारतीय रेलवे ने कोरोना काल में एक सक्रिय भूमिका निभाई है. जरूरी वस्तुओं की सप्लाई से लेकर कोविड कोच बनाने तक, ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने से लेकर लोगों को मुश्किल सयम में एक जगह से दूसरी जगह ले जाने तक, भारतीय रेलवे ने हमेशा फोरफ्रंट पर काम किया है. इसी कड़ी में अब फैसला लिया गया है कि भारतीय रेलवे मुफ्त में कोविड टेस्ट करेगा, वहीं उनके अस्पतालों में दी जा रही कोविड डाइट पर भी चार्ज नहीं लगाएगा. जोर इस बात पर दिया जा रहा है कि सभी को स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाएं और सभी इस महामारी से प्रभावी अंदाज में लड़ सकें.
Indian Railway waives of charges for Covid testing and diet supplied during Covid related hospitalisation
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) April 30, 2021
for non Railway patients.
Waiving of these key medical charges is step towards making the health care accessible for all. pic.twitter.com/EOBl802Za7
महामारी के दौरान रेलवे की मदद
भारतीय रेलवे के इस फैसले का सभी ने स्वागत किया है और उम्मीद जताई जा रही है कि मुश्किल समय में लोगों की परेशानी इस फैसले से कुछ हद तक कम होगी. वैसे अभी देश में कोरोना महामारी के साथ-साथ ऑक्सीजन की किल्लत भी देखने को मिल रही है. ऑक्सीजन को समय रहते राज्यों तक पहुंचाने के लिए भारतीय वायुसेना तो बड़ी भूमिका निभा ही रही है, रेलवे भी दिन-रात काम करती दिख रही है. इसी वजह से कई राज्यों के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस को चलाया जा रहा है. जानकारी मिली है कि पिछले 10 दिनों में रेलवे की तरफ से 640 मीट्रिक टन ऑक्सीजन राज्यों तक पहुंचाई गई है. इस लिस्ट में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्य शामिल हैं जहां पर कोरोना का सबसे ज्यादा कोहराम देखने को मिल रहा है.