भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने देव भूमि उत्तराखंड के विश्वस्तरीय स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश से जम्मू तवी के बीच रेल सेवा की शुरुआत कर दी है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत पहले रेलवे स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश से ट्रेनों का संचालन आज (11 जनवरी 2021) से शुरू हो गया है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि रेल सेवा शुरू होने से देवभूमि उत्तराखंड व जम्मू कश्मीर में पर्यटन सहित आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी. बता दें कि योग नगरी ऋषिकेश से जम्मू तवी के लिए ट्रेन सेवा का शुभारंभ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कुंभ नगरी हरिद्वार से सांसद एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने किया.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) का आभार व्यक्त किया है.
उत्तराखंड में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन परियोजना के तहत योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से आज से ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है।प्रदेश को यह सौगात देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी व माननीय रेलमंत्री @PiyushGoyal जी का आभार व प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/PZDrJhooAI
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) January 11, 2021
वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने उम्मीद जताते हुए कहा कि जल्द ही उत्तराखंड के चारों धाम रेल नेटवर्क से जुड़ जाएंगे. उन्होंने ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के प्रोजेक्ट के कार्य पर संतोष व्यक्त किया है.