scorecardresearch
 

अलवर-मथुरा रेलवे ट्रैक पर पटरी से उतरे मालगाड़ी के 3 डिब्बे, आवाजाही बाधित

राजस्थान के अलवर में एक बड़ा रेल हादसा हो गया. अलवर रेलवे जंक्शन से 3 किमी की दूरी पर आधी रात को एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसकी वजह से अलवर-मथुरा रेल मार्ग बाधित हो गया.

Advertisement
X
Indian Railway News
Indian Railway News

अलवर में शनिवार रात को एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. दरअसल, अलवर में कला कॉलेज के पास अलवर मथुरा रेल मार्ग पर मालगाड़ी के तीन डब्बे बीती रात करीब 2 बजकर 15 मिनट पर पटरी से उतर गए. मालगाड़ी अलवर माल गोदाम आई थी. यहां खाली होने के बाद मालगाड़ी को अलवर जंक्शन ले जाया जा रहा था. इसी दौरान अचानक यह हादसा हुआ. मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और करीब 7 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है. इस दौरान अलवर मथुरा रेल मार्ग बाधित रहा. 

मालगाड़ी हुई बेपटरी

जयपुर रेलवे मंडल के एडीआरएम मनीष गोयल ने बताया कि अलवर माल गोदाम से खाली मालगाड़ी को अलवर जंक्शन ले जाया जा रहा था. इसी दौरान कला कॉलेज के फ्लावर के पास अलवर मथुरा रेल मार्ग पर मालगाड़ी के तीन डब्बे पटरी से उतर गए. मालगाड़ी के लोको पायलट व गार्ड ने मामले की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी. उसके बाद तुरंत अलवर जंक्शन से रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. हादसे के बाद दो डिब्बे पूरी तरह से पलट गए. क्रेन की मदद से दोनों डिब्बो को दिल्ली मुंबई रेल मार्ग से दूर किया गया. यह घटना अलवर मथुरा रेल मार्ग पर हुई है, जिसकी वजह से अलवर मथुरा रेल मार्ग बाधित हुआ है. 
 


रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 10 बजे तक रेल मार्ग को खोल दिया जाएगा. इस दौरान मेला स्पेशल सहित कुछ ट्रेनें प्रभावित होगी. अलवर मथुरा रेल मार्ग पर रात के समय सवारी गाड़ियां नही रहती हैं. इसलिए यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा था. वहीं हादसे की जांच पड़ताल के लिए रेलवे की तरफ से कमेटी बनाई गई है, जो हादसे के कारणों का पता लगाएगी.

मालगाड़ी के तीनों डब्बों को अभी क्रेन की मदद से रेलवे ट्रैक से हटकर साइड में खाली जगह पर रखवा दिया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही जयपुर से रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके अलावा रेलवे की पूरी टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अलवर माल गोदाम में माल उतारने के बाद मालगाड़ी खाली थी. मालगाड़ी के डिब्बे को अलवर जंक्शन पर ले जाया जा रहा था. इस दौरान यह हादसा हुआ. अलवर से यह मालगाड़ी रेवाड़ी जानी थी.

Advertisement

अलवर जंक्शन पर जमा है हजारों यात्री

गोवर्धन में गुरु पूर्णिमा को परिक्रमा लगाने के लिए लाखों लोग जाते हैं. अलवर में आसपास क्षेत्र से लाखों की संख्या में श्रद्धालु गोवर्धन जाते हैं. ऐसे में अलवर जंक्शन पर दो दिनों से हजारों यात्री गोवर्धन मथुरा के लिए सफर कर रहे हैं. इस समय भी हजारों की संख्या में यात्री अलवर जंक्शन पर मौजूद हैं. रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं और यात्री ट्रेनों में लटक कर अपनी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement