scorecardresearch
 

Indian Railways: यूपी से मुंबई के बीच चलेगी ये समर स्पेशल ट्रेन, जानें रूट, टाइमिंग और स्टॉपेज

ये ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 अप्रैल से 19 मई, 2023 तक हर शुक्रवार को और गोरखपुर से 29 अप्रैल से 20 मई, 2023 तक हर शनिवार को 04 फेरों के लिए चलाई जाएगी.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways

गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं और ट्रेनों में काफी भीड़ हो रही है. ट्रेन में हो रही भीड़ के मद्देनजर रेलवे समर स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इसी क्रम में रेलवे प्रशासन द्वारा गर्मियों में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 01123/01124 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अनारक्षित साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी चला रहा है.

ये ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 अप्रैल से 19 मई, 2023 तक हर शुक्रवार को और गोरखपुर से 29 अप्रैल से 20 मई, 2023 तक हर शनिवार को 04 फेरों के लिए चलाई जाएगी. रेलवे के अनुसार इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा.

यहां देखें ट्रेन का शेड्यूल और स्टॉपेज:
गाड़ी संख्या 01123 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर अनारक्षित सप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 28 अप्रैल से 19 मई, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को  लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर थाणे से 12.38 बजे, कल्यान से 13.00 बजे, नासिक रोड से 15.35 बजे, भुसावल से 19.30 बजे, खण्डवा से 21.45 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.55 बजे, भोपाल से 03.15 बजे, बीना से 05.15 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 07.20 बजे, ऊरई से 08.30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 12.10 बजे, लखनऊ से 13.45 बजे, गोण्डा से 15.55 बजे तथा बस्ती से 17.30 बजे छूटकर गोरखपुर 18.55 बजे पहुंचेगी.

Advertisement

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अनारक्षित सप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 29 अप्रैल से 20 मई, 2023 तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 22.25 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.15 बजे, लखनऊ से 02.55 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 05.30 बजे, ऊरई से 07.20 बजे, वीरागंना लक्ष्मीबाई जं. से 10.05 बजे, बीना से 12.35 बजे, भोपाल से 15.10 बजे, इटारसी से 16.55 बजे, खण्डवा से 19.43 बजे, भुसावल से 21.50 बजे, तीसरे दिन नासिक रोड से 01.35 बजे, कल्यान से 06.33 बजे तथा थाणे से 06.53 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 07.25 बजे पहुंचेगी.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement