scorecardresearch
 

Indian Railways: रेलवे की पहल, गया समेत ये 5 स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास, एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधाएं

Railway Station Redevelopment Plan: बिहार के गया, राजेंद्र नगर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और मध्य प्रदेश के सिंगरौली रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन (World Class Railway Station) बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है.

Advertisement
X
Indian Railways Plan to Redevelopment of Railway Stations
Indian Railways Plan to Redevelopment of Railway Stations
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार के 5 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास
  • यात्रियों को होगी एयरपोर्ट जैसी अनुभूति

भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों की सुविधाओं को लेकर तमाम विकास कार्यों (Development) में जुटा है. रेलवे मिशन मोड में काम कर रहा है. इसी कड़ी में कई रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा (Railway Station like Airport Facilities) युक्त बनाए जाने की कवायद शुरू की जा रही है.

बिहार के गया, राजेंद्र नगर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और मध्य प्रदेश के सिंगरौली रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन (World Class Railway Station) बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है. इन स्टेशनों पर रेल यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी तमाम सुविधाएं मिलेंगी. 

दरअसल, स्टेशन पुनर्विकास परियोजना (Station Redevelopment) के लिए भारतीय रेल (Indian Railways) द्वारा पूरे देश में 123 स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप परियोजना के तहत निजी क्षेत्र की भागीदारी के साथ किया जा रहा है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल (East Central Railways) के पांच रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास के रूप में विकसित किया जाना है. जिनमें गया, राजेंद्र नगर टर्मिनल, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय एवं सिंगरौली स्टेशन शामिल हैं.

बता दें कि स्टेशन पुनर्विकास (Station Redevelopment)का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को संरक्षा, बेहतर एवं सुखद यात्रा का अनुभव तथा विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान करना है. स्टेशन को विश्वस्तरीय एवं अत्याधुनिक सुविधा से सुसज्जित करते हुए स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जाएगा. जहां वेंटिलेशन आदि की पर्याप्त व्यवस्था होगी. रेलवे की जमीन पर मॉल और मल्टीपर्पस बिल्डिंग का निर्माण होगा. साथ ही स्टेशन का विकास सौर ऊर्जा, ऊर्जा दक्षता उपकरण और 'हरित इमारत' मानकों के अनुसार किया जाएगा.

Advertisement

गया की बात करें तो धार्मिक एवं पर्यटन दोनों दृष्टिकोण से गया शहर की महत्ता को देखते हुए पूर्व मध्य रेल (East Central Railways) के गया स्टेशन के पुनर्विकास की योजना बनाई गई है. पुनर्विकास (Redevelopment) से संबंधित कार्य पूरा होने के बाद गया स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी (Facility like Airport) विश्वस्तरीय सुविधाएं प्राप्त होंगी. रेल भूमि विकास प्राधिकरण (Rail Land Development Authority) द्वारा गया स्टेशन के पुनर्विकास से जुड़े ये कार्य पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड पर पूरे किए जाएंगे. इस स्टेशन पर वर्ष 2065 (व्यस्त समय) की अनुमानित यात्री संख्या को आधार मानते हुए उसी के अनुसार यात्री सुविधाओं का पुनर्विकास किया जाएगा. गया स्टेशन के पुनर्विकास पर 173 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.

Bihar Railway Station redevelopment plan


किस तरह की सुविधाएं मिलेंगी?
> रेल यात्रियों के स्टेशन पर आगमन एवं प्रस्थान के लिए प्रवेश और निकास द्वार ऐसे होंगे, जिससे यात्रियों को भीड़-भाड़ का सामना नहीं करना पड़े. 

> स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट एवं प्रत्येक प्लेटफार्म पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट लगाए जाएंगे जिससे एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने में यात्रियों को सुविधा हो. 

> यात्रियों को प्रदान की जाने वाली आवश्यक सुविधाओं में खान-पान, वॉशरूम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट आदि शामिल  होंगे. इससे आम यात्रियों के साथ वरिष्ठ नागरिक विशेष रूप से लाभान्वित होंगे. 

Advertisement

> गया स्टेशन पर तथा इसके आस-पास पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जाएगा. जिससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी जिसका लाभ स्थानीय लोगों को भी मिलेगा.

इसी तरह राजेंद्र नगर टर्मिनल, मुजफ्फरपुर जंक्शन और बेगूसराय स्टेशन का भी पुनर्विकास (Station Redevelopment) किया जाएगा. इन स्टेशनों पर भी उन्नत यात्री सुविधा उपलब्ध होंगी. पार्किंग एरिया का निर्माण, अंडरग्राउंड या फिर मल्टीस्टोरी पार्किंग का निर्माण प्रस्तावित है. इसके साथ ही जंक्शन के आस-पास की सड़कों को भी बेहतर बनाया जाएगा जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. 

वहीं, जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया को पूर्ण सुरक्षित जोन के रूप में विकसित किया जाएगा. आने वाले दिनों में स्टेशन को पूरी तरह से हाईटेक लुक देते हुए यात्रियों को सभी सुविधाएं विश्वस्तरीय (World Class Facilities) रेलवे स्टेशनों की तरह मिलनी शुरू हो जाएंगी.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल (East Central Railways) के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इन सभी स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की पहल शुरू हो गई है. बहुत जल्द ही इन सभी स्टेशनों पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.


 

Advertisement
Advertisement