टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी द्वारा वक्त-वक्त पर टूर पैकेज लॉन्च किए जाते हैं. इन टूर पैकेज के तहत आपको देश-विदेश के अलग-अलग स्थानों पर घूमने का मौका मिलता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी अब आपको भारत के विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका दे रहा है. इस टूर पैकेज के तहत आपको भारतीय रेलवे की डीलक्स ट्रेन से यात्रा का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज का नाम DIVINE JOURNEY: THREE DHAMS & SIX JYOTIRLINGAS है.
कहां-कहां से कर सकेंगे बोर्डिंग
15 रातों और 16 दिन के इस पैकेज की शुरुआत 05 जनवरी, 2024 से होगी. इस पैकेज की शुरुआत नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होगी. वहीं, आप गाजियाबाद, अलीगढ़ जंक्शन, तुंडला, कानपुर और लखनऊ से भी इस टूर के लिए ट्रेन बोर्ड कर सकेंगे.
कहां-कहां घूमने का मौका
इस टूर पैकेज के तहत आपको तीन धान और 6 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का मौका मिलेगा. आप वाराणसी में तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे. साथ ही, गंगा आरती में भी हिस्सा ले सकेंगे. पुरी में आप जगन्नाथ मंदिर, पुरी का गोल्डन बीच, कोणार्क सूर्य मंदिर और चंद्रभागा बीच घूम सकेंगे. तिरूपति में बालाजी मंदिर, रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी घूम सकेंगे. मदुरै में मीनाक्षी अम्मन मंदिर, औरंगाबाद में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर और एलोरा की गुफाएं, नासिक में त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर, द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और बेयट द्वारका और सोमनाथ में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन करेंगे.
टूर पैकेज में शामिल होंगी ये चीजें
इस टूर पैकेज के तहत आपके ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीस द्वारा की जाएगी. वहीं, आपको ट्रेन के रेस्तरां में खाने का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. वहीं, आपके रुकने की व्यवस्था में तीन सितारा होटल में की जाएगी. वहीं, ट्रेन से उतरने के बाद, घूमने के दौरान आपके आने-जाने की व्यवस्था एसी बस में की जाएगी.

कितना होगा किराया?
फर्स्ट एसी (कूप) में 20 सीटें उपलब्ध हैं. इसका किराया प्रति व्यक्ति 1,62,840 रुपये होगा. वहीं, फर्स्ट एसी कैबिन में 38 सीटें उपलब्ध हैं. इसमें अकेले के लिए बुकिंग पर आपको 1,54,700 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, दो लोगों की बुकिंग पर प्रति व्यक्ति किराया 1,41,060 रुपये होगा. तीन लोगों की बुकिंग पर प्रति व्यक्ति किराया 1,39,110 रुपये होगा. वहीं, अगर ट्रिप पर कोई बच्चा जा रहा है तो बेड सहित बुकिंग के लिए आपको प्रति बच्चा 1,29,880 रुपये खर्च करने होंगे.
सेकेंड क्लास एसी में 36 सीटें उपलब्ध हैं. इसमें एक लोगों की बुकिंग पर 1,43,285 रुपये खर्च करने होंगे. दो लोगों की बुकिंग पर प्रति व्यक्ति किराया 1,29,640 रुपये होगा. तीन लोगों की बुकिंग पर प्रति व्यक्ति किराया 1,27,690 रुपये होगा. वहीं, बच्चे की बेड सहित बुकिंग पर आपको प्रति बच्चा 1,18,460 रुपये होगा.
थर्ड क्लास एसी में 56 सीटें उपलब्ध हैं. इसमें एक लोगों की बुकिंग पर आपको 1,04,940 रुपये खर्च करने होंगे. दो लोगों की बुकिंग पर आपको प्रति व्यक्ति 92,950 रुपये खर्चा होगा. तीन लोगों की बुकिंग पर प्रति व्यक्ति 91,240 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, बच्चे की बेड सहित बुकिंग के लिए आपको प्रति बच्चा 85,340 रुपये खर्च करने होंगे.

बुकिंग डिटेल्स
इस टूर पैकेज के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. वहीं, किसी प्रकार की जानकारी के लिए आप 8287930484, 8287930739 and 8882826357 पर कॉल कर सकते हैं. पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.