scorecardresearch
 

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, यूपी-बिहार के लिए इन ट्रेनों की बढ़ी टाइमिंग, देखें लिस्ट

इंडियन रेलवे (Indian railways) ने लगातार बढ़ रही टिकटों की मांग को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों की समय सीमा में जून तक के लिए विस्तार किया है. रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों में सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्री ही यात्रा करने के हकदार होंगे.

Advertisement
X
Indian Railways Extend Run Of Special Trains
Indian Railways Extend Run Of Special Trains

इंडियन रेलवे (Indian railways) ने लगातार बढ़ रही टिकटों की मांग को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों की समय सीमा में जून तक के लिए विस्तार किया है. रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों में सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्री ही यात्रा करने के हकदार होंगे. साथ ही रेलवे द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का भी पालन करना अनिवार्य होगा. रेलवे द्वारा जारी की गई लिस्ट में बांद्रा टर्मिनस, जबलपुर, पटना, भागलपुर, सहरसा समेत यूपी-बिहार को जोड़ने वाली की ट्रेनों के नाम शामिल हैं.

1. ट्रेन नंबर 02133/02134  बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन नंबर 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को 3 अप्रैल से बढ़ाकर 29 मई, 2021 तक कर दिया गया है.
वहीं, ट्रेन नंबर 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को 2 अप्रैल से बढ़ाकर 28 मई, 2021 कर दिया गया है.

2. ट्रेन नंबर 09271 /09272 बांद्रा टर्मिनस-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन नंबर 09271 बांद्रा टर्मिनस-पटना स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को 03 मई, 2021 से बढ़ाकर 28 जून, 2021 कर दिया गया है. 
ट्रेन नंबर 09272 पटना-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को 05 मई, 2021 से बढ़ाकर  30 जून, 2021 कर दिया गया है. 

3. ट्रेन नंबर 02913 / 02914 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन नंबर 02913 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को  2 मई, 2021 से बढ़ाकर 27 जून 2021 कर दिया गया है. 
ट्रेन नंबर02914 सहरसा-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को  4 मई 2021 से बढ़ाकर 29 जून, 2021 कर दिया गया है. 

Advertisement

4. ट्रेन नंबर 02929/02930 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन नंबर 02929 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को  7 मई, 2021 से बढ़ाकर 25 जून, 2021 कर दिया गया है. 
ट्रेन नंबर02930 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को  8 मई, 2021 से बढ़ाकर 26 जून, 2021 कर दिया गया है. 

5. ट्रेन नंबर 09027/09028  बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन नंबर 09027 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को  1 मई, 2021 से बढ़ाकर 26 जून, 2021  कर दिया गया है. 
ट्रेन नंबर09028 जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को  3 मई, 2021 से बढ़ाकर 28 जून, 2021 कर दिया गया है. 

6. ट्रेन नंबर 09017 / 09018 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन नंबर 09017 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को  5 मई, 2021 से बढ़ाकर 30 जून, 2021 कर दिया गया है. 
ट्रेन नंबर 09018 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस  स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को  6 मई, 2021 से बढ़ाकर 01 जुलाई, 2021 कर दिया गया है. 

7. ट्रेन नंबर 09424 / 09423 गांधीधाम-तिरुनेलवेली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन नंबर 09424 गांधीधाम-तिरुनेलवेली स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को  3 मई 2021 से बढ़ाकर 28 जून, 2021  कर दिया गया है. 
ट्रेन नंबर 09423 तिरुनेलवेली-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को  6 मई, 2021 से बढ़ाकर 01 जुलाई, 2021 कर दिया गया है. 

Advertisement

8. ट्रेन नंबर 09451 / 09452 गांधीधाम-भागलपुर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन नंबर 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को  7 मई 2021 से बढ़ाकर 25 जून, 2021  कर दिया गया है. 
ट्रेन नंबर 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को  10 मई, 2021 से बढ़ाकर 28 जून, 2021 कर दिया गया है. 

9. ट्रेन नंबर 02905 / 02906 ओखा-हावड़ा सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) 
ट्रेन नंबर 02905 ओखा-हावड़ा स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को  2 मई, 2021 से बढ़ाकर 27 जून,, 2021  कर दिया गया है. 
ट्रेन नंबर 02906 हावड़ा-ओखा स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को  4 मई, 2021 से बढ़ाकर 29 जून, 2021 कर दिया गया है. 

10.  ट्रेन नंबर 09205 / 09206 पोरबंदर-हावड़ा सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताह में दो दिन)
ट्रेन नंबर 09205 पोरबंदर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को  5 मई, 2021 से बढ़ाकर 30 जून, 2021  कर दिया गया है. 
ट्रेन नंबर 09206 हावड़ा-पोरबंदर स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को  7 मई 2021 से बढ़ाकर 2 जुलाई, 2021 कर दिया गया है. 

11.  ट्रेन नंबर 09057/09058 उधना-मंडुआडीह सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन नंबर 09057 उधना-मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को 7 मई, 2021 से बढ़ाकर 25 जून, 2021  कर दिया गया है. 
ट्रेन नंबर 09058 मंडुआडीह-उधना स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को 9 मई, 2021 से बढ़ाकर 27 जून 2021 कर दिया गया है. 

Advertisement

12.  ट्रेन नंबर 05270/05269 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुरफेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन नंबर 05270  अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को 26 जून, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. 
ट्रेन नंबर 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को 24 जून, 2021  तक के लिए बढ़ा दिया गया है. 

13.  ट्रेन नंबर 05560/05559 अहमदाबाद-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन नंबर 05560  अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को 2 जुलाई, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. 
ट्रेन नंबर 05559 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को 30 जून, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. 

14.  ट्रेन नंबर 05564/05563 उधना-जयनगर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन नंबर 05564 उधना-जयनगर स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को 27 जून, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. 
ट्रेन नंबर 05563 जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को 24 जून, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. 

15.  ट्रेन नंबर 09313/09314 इंदौर-पटना फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताह में दो दिन)
ट्रेन नंबर 09313 इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को 3 मई, 2021 से बढ़ाकर 30 जून, 2021  कर दिया गया है. 
ट्रेन नंबर 09314 पटना-इंदौर स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को 5 मई, 2021 से बढ़ाकर 2 जुलाई 2021 कर दिया गया है. 

16.  ट्रेन नंबर 09321/09322 इंदौर -पटना फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन नंबर 09321 इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को 1 मई, 2021 से बढ़ाकर 26 जून, 2021 कर दिया गया है. 
ट्रेन नंबर 09322 पटना-इंदौर स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को 3 मई, 2021 से बढ़ाकर 28 जून, 2021 कर दिया गया है.  

Advertisement

यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से, पश्चिम रेलवे ने भी भारतीय रेलवे के विभिन्न गंतव्यों के बीच 16 विशेष ट्रेनों के फेरों को विस्तारित करने का निर्णय लिया है. सभी ट्रेनें विशेष किराये पर पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी.

पश्चिमी रेलवे द्वारा जारी लिस्ट

 

Advertisement
Advertisement