Indian Railways: रेलवे ने रद्द की बिहार जाने वाली 23 पैसेंजर ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
Indian Railways Train cancel list: कोरोना संकट के बीच यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार जाने वाली करीब 23 ट्रेनों को फिलहाल रद्द कर दिया है. यहां देखें रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट.
Advertisement
X
Indian Railways cancel trains: बिहार जाने वाली 23 ट्रेने रद्द (सांकेतिक तस्वीर)
पूर्व मध्य रेलवे ने रद्द की बिहार जाने वाली 23 स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की कमी के चलते रद्द की गई ये ट्रेनें
देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच देश के कई राज्यों में मिनी लॉकडाउन और कई में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. इसी बीच बड़े मेट्रो शहर जैसे दिल्ली और मुंबई से लोगों ने पलायन शुरू कर दिया है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कई रूट्स पर ट्रेनों को कैंसल कर दिया है. ऐसे में यात्रा करने से पहले ये बेहद जरूरी है कि आप सभी रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट अच्छे से देख लें.
हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भीड़ से बचने के लिए लोगों ने सफर करना कम कर दिया है. यही वजह है कि पूर्व मध्य रेलवे करीब 23 ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की कमी के कारण ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है.
यहां देखें रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट
गाड़ी संख्या 05253/05254 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
05215/05216 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
05257/05258 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
05259/05260 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
05261/05262 मुजफ्फरपुर-रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
05256/05255 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
कोरोना संकट के बीच उत्तर रेलवे दिल्ली से यूपी-बिहार के लिए कई समर स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. हालांकि, इन ट्रेनों में सफर करने से पहले यात्रियों को एडवांस में टिकट बुक कराना होगा. ये ट्रेनें 29 अप्रैल से यात्रियों के लिए शुरू कर दी गई हैं.
गाड़ी संख्या 04480 नई दिल्ली-जयनगर समर स्पेशल ट्रेन, ट्रेन संख्या 04482 नई दिल्ली-सीतामढ़ी समर स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से शुरू हो गई हैं. वहीं, ट्रेन नंबर 04484 नई दिल्ली-दरभंगा समर स्पेशल, ट्रेन संख्या ट्रेन नंबर 04486 नई दिल्ली-कटिहार समर स्पेशल ये दोनों ट्रेन 30 अप्रैल से रूट पर चलेंगी.