scorecardresearch
 

Indian Railways: रेलवे ने शुरू की ये समर स्पेशल ट्रेन, बिहार से बंगाल तक के लोगों को भीड़ से मिलेगी निजात, देखें शेड्यूल

Summer Special Trains: गर्मी की छुट्टियों में  यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा हेतु पटना और हावड़ा के मध्य 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक रविवार को गाड़ी संख्या 02024/02023 पटना-हावड़ा-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है.

Advertisement
X
Indian railways
Indian railways

देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. पारा 40 डिग्री के पार जा चुका है. इस बीच कई राज्यों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं. इसके चलते ट्रेनों और स्टेशनों पर भीड़ होने लगी है. स्थिति को कंट्रोल में रखने के लिए रेलवे ने कई व्यस्थाएं कर रखी है. भारतीय रेलवे गर्मी की छुट्टियों के मद्देनजर समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है.

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए और उनकी सुविधा के लिए पटना और हावड़ा के बीच 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक रविवार को गाड़ी संख्या 02024/02023 पटना-हावड़ा-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है.

यहां देखें पूरा शेड्यूल और स्टॉपेज :

>गाड़ी संख्या 02024 पटना-हावड़ा सुपरफास्ट समर स्पेशल 21 से 25 जून तक प्रत्येक रविवार को पटना से 05.30 बजे प्रस्थान कर 05.43 बजे पटना साहिब, 06.08 बजे बख्तियारपुर, 06.20 बजे बाढ़, 06.45 बजे मोकामा, 06.52 बजे हाथीदह, 07.13 बजे लखीसराय, 07.36 बजे जमुई, 08.21 बजे झाझा, 08.59 बजे जसीडीह, 09.20 बजे मधुपुर, 09.52 बजे जामताड़ा, 10.06 बजे चितरंजन, 10.39 बजे आसनसोल एवं 11.15 बजे दुर्गापुर रूकते हुए 13.25 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

>वापसी में गाड़ी संख्या 02023 हावड़ा-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल दिनांक 21.05.2023 से 25.06.2023 तक प्रत्येक रविवार को हावड़ा से 14.15 बजे प्रस्थान कर 16.08 बजे दुर्गापुर, 16.40 बजे आसनसोल, 17.14 बजे चितरंजन,  17.30 बजे जामताड़ा, 18.01 बजे मधुपुर, 18.26 बजे जसीडीह, 19.30 बजे झाझा, 19.50 बजे जमुई, 20.18 बजे लखीसराय, 20.38 बजे हाथीदह, 20.52 बजे मोकामा, 21.10 बजे बाढ़, 21.30 बजे बख्तियारपुर एवं 22.03 बजे पटना साहिब रुकते हुए 22.30 बजे पटना पहुंचेगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement