जम्मू-कश्मीर को भारत से जोड़ने के लिए जम्मू के रियासी चिनाब दरिया पर विश्व के सबसे उंचा रेलवे पुल का निर्माण कर इंजीनियरों ने इतिहास रच दिया है. इस ब्रिज का निर्माण पूरा हो गया है. रेलवे ब्रिज के दोनों सिरों को जोड़ दिया गया है. ये ब्रिज कन्याकुमारी को सीधे कश्मीर से जोड़ रहा है.
कोरोना वायरस के इस चुनौती पूर्ण समय में आर्क निर्माण कर रेलवे ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. रेलवे मंत्रालय और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसका एक वीडियो अपने-अपने ट्वीटर अकाउंट पर साझा किया है. वीडियो बेहद ही शानदार है.
इस आइकॉनिक रेलवे आर्क ब्रिज की लंबाई 1315 मीटर है. वहीं, नदी से इसकी ऊंचाई 359 मीटर है. ब्रिज के पिलर की ऊंचाई 131 मीटर है. ब्रिज में 17 स्पैन और मुख्य आर्क स्पैन 467 मीटर है. इसका निर्माण कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Konkan Railway Corporation Limited) के द्वारा किया गया है.
भारतीय रेल जम्मू कश्मीर में चिनाब नदी पर विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का निर्माण कर रही है और आज इस ब्रिज के आर्क का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ।
उत्कृष्ट इंजीनियरिंग का बेहतरीन उदाहरण यह ब्रिज देशवासियों को गौरवान्वित कर रहा है। pic.twitter.com/enP19NKw0f
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) April 5, 2021
रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर वीडियो साझा करते हुए लिखा भारत के लिए गर्व का क्षण! कश्मीर से कन्याकुमारी को जोड़ने वाले चिनाब पुल का आर्क पूरा हो गया है. 467 मीटर के आर्च स्पैन के साथ, यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है.उन्होंने आगे लिखा पीएम नरेंद्र मोदी के भारत को जोड़ने के दृष्टिकोण ने रेलवे परिवार को नई ऊंचाइयों को मापने के लिए प्रेरित किया है. इतना ही नहीं कटड़ा बनिहाल रेल सेक्शन में भारतीय रेलवे यहां सड़क बनाने का काम भी किया. जिला रियासी और रामबन में कुल 205 किलोमीटर सड़क निर्माण का काम किया गया है.