scorecardresearch
 

Indian Railways: रेलवे के सोलर ट्रेन चलाने के प्लान पर लगा ब्रेक, जानें क्या है वजह

भारतीय रेलवे ने फिलहाल सोलर से चलने वाली ट्रेनों की कल्पना पर ब्रेक लगा दिया है. रेल मंत्री ने सदन में इस मुद्दे पर पूछे गए एक सवाल पर जवाब दिया कि फिलहाल रेलवे के बेड़े में सोलर ट्रेन शामिल करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. यहां जानिए उन्होंने क्या बताई वजह.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways

Indian Railways: रेलवे समय-समय पर नए तरीके से बदलाव करके यात्रियों को बेहतर सुविधा देना का प्रयास कर रहा है. ऐसे में रेलवे ने भविष्य में सोलर ट्रेन यानी सौर ऊर्जा से चलने वाली ट्रेन का प्रस्ताव लोगों के सामने रखा था. लेकिन अब रेलवे ने देश में सोलर ट्रेन की कल्पना पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया है. आइए जानते हैं क्यों. 

आपको याद होगा, दिल्‍ली के सराय रोहिल्‍ला स्‍टेशन से हरियाणा के फारुख नगर स्‍टेशन के बीच सोलर ट्रेन को शुरू किया गया था. इस ट्रेन के आठ डिब्‍बों पर 16 सोलर पैनल लगाए गए हैं. दुनिया में ऐसा पहली बार हुआ था जब सोलर पैनलों का इस्तेमाल रेलवे में ग्रिड के रूप में किया जा गया था. लेकिन अब रेलवे ने फिलहाल भविष्य में नई सोलर ट्रेन की प्लानिंग पर रोक लगा दी है. 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सदन में इस बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि फिलहाल रेलवे के बेड़े में सोलर ट्रेन शामिल करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. सौर प्रणाली दिन के समय काम करती है और लगभग 4 से 5 घंटे का बैटरी बैकअप उत्पन्न करती है. धुंध/बारिश और सर्दी के मौसम में सिस्टम ठीक से काम नहीं करता है और मौसम की स्थिति के आधार पर बैटरी बैकअप 2 से 3 घंटे तक कम हो जाता है. इसलिए, सिस्टम को आगे नहीं बढ़ाया गया है. 

Advertisement

रेलवे पिछले कुछ समय से वैकल्पिक ऊर्जा पर लगातार काम कर रहा है. ग्रीन एनर्जी को कैसे रेलवे के प्रारूप में जोड़ा जाए उसको लेकर लगातार काम चल रहा है. सौर पैनल और रेलवे स्टेशन पर सौर ऊर्जा के प्रयोग में पिछले कुछ से समय लगातार तेजी आई है पर सौर ऊर्जा से चलने वाली ट्रेनों का भविष्य अभी अधर में जाता दिख रहा है.  

 

Advertisement
Advertisement